संतनगर Update

Santnagar Bulletin @ 7PM… जाने सिंधी पंचायत क्यों पहुंची अस्पताल.. बच्चों ने क्यों किया सूर्य नमस्कार

पूज्य सिंधी पंचायत का 37वां स्थापना दिवस सेवा कार्यों के बीच मनाया गया। पंचायत पदाधिकारियों ने सिविल अस्पताल में मरीजों का फल वितरित किए गए। स्थापना दिवस पर पंचायत पदाधिकारियों की पंचायत कार्यालय में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष माधु चांदवानी ने की। सिविल अस्पताल परिसर में चांदवानी ने पंचायत की 37 वर्षों की यात्रा का जिक्र किया। उन्होंने अस्पताल का नाम घोषणा के बाद भी दादा साधु वासवानी के नाम न होने पर दु:ख व्यक्त करते हुए नाम बदले जाने की मांग दोहराई।

पूर्ण ज्योति सेवा संस्था हरि ओम नम. शिवाय धुनी का आयोजन करेगी। तीन दिवसीय धुनी की शुरूआत शिवपुराण कथा वाचक मुकेशजी के सानिध्य में 12 जनवरी को होगी, जो 14 तक चलेगी। कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को एच वार्ड स्थित झूलेलाल मंदिर के तेजवानी हाल में मीटिंग हुई, मुकेशजी ने बताया की शिवधुनी में दोपहर 3:00 बजे से 6:00 तक महिलाओं एवं शाम 6:00 से 9:00 तक का समय पुरुषों शामिल होंगे। मुकेशजी ने कहा कि धुनी लगाने आए तो काले वस्त्र पहनकर ना आए सफेद अथवा हल्के रंग के वस्त्रों का प्रयोग करें।

मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में योगा विशेषज्ञ संत चौराहा ने सूर्य नमस्कार तथा योगासन कराया। संस्था के अध्यक्ष सिद्धभाऊजी का संदेश बच्चों तक पहुंचाया गया, जिसमें भाऊजी ने कहा कि ‘उठो, जागो और तब तक नहीं रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए।’ के विचार को जीवन में उतारें। संस्था सचिव घनश्याम बूलचंदानी ने बच्चों से कहा कि विवेकानंदजी के जीवन को पढ़ने, जानने, समझने और व्यवहार में उनके सिद्धांतों को आत्मसात करें। विद्यालय प्राचार्य अजय बहादुर सिंह, उप-प्राचार्या दीपा एंथोनी ने भी अपने विचार रखे।

नाहरी माह झूलेलाल चालीहा साहिब का समापन बहिराणा साहिब की जोत विसर्जन के साथ हुआ। शुक्रवार को प्रभात फेरी के साथ हुआ। ठकुर साईं मनीषलाल (भरूचवारा) के आव्हान पर बीते 40 दिनों से हर सुबह संतनगर में प्रभात फेरी निकाली जा रही थी। समापन दिवस पर सुबह पांच बजे बहिराणा साहिब प्रज्ज्वलित किया गया। 6:30 बजे पूज्य बहिराणा साहिब के साथ सिंधी समाज के श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन करते प्रभात फेरी निकाली, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुराना बी वार्ड स्थित ठकुर आसानलाल धर्मशाला पहुंची जहां समापन हुआ। शीतल दास की बगिया में विधायक भगवान दास सबनानी ने भी पल्लव किया।

संतनगर, ब्यूरो डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *