BHOPAL NEWS.. भोपाल में कॉलेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर, 29 घायल हुए
भोपाल. रितेश कुमार
खबर राजधानी भोपाल के खजूरी बायपास से आ रही है, जहां एक कॉलेज बस को पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी है। स्टूडेंट्स कॉलेज विजिट से लौट रहे थे। हादसे में एक स्टूडेंट्स की मौत हो गई है। दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 51 स्टूडेंटस समेत 55 लोग घायल हुए हैं।
खजूरी थाना टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि हादसा शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे हुआ है। पीपुल्स इंजीनियरिंग कॉलेज के 51 बच्चे, 04 स्टॉफ सहित कुल 55 लोग ऑयसर कॉलेज में विजिट कर लौट रहे थे। तभी निफ्ट कॉलेज के पास भौरी में बस क्रमांक 04 जेडएच 3229 को पीछे से ट्रक क्रमांक आरजे 17 जेए 8818 ने टक्कर मार दी। जिसमें बिरसिंहपुर पाली निवासी छात्र विनीत की मौत हो गई है। छात्र विमल यादव एवं छात्र शिवम लोधी की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल हैं । जिन्हें पीपुल्स हॉस्पिटल भेजा गया है। 29 को साधारण चोट लगी है। 13 स्टूडेंट्स सुरक्षित हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। बस के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। बस एवं ट्रक को थाना खजूरी सड़क ले जाया गया है। हादसे के बाद स्टूडेंट्स को गांव वालों ने बाहर निकाला।
ओवर स्पीड था ट्रक
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक ओवर स्पीड था। बस अपने रास्ते मध्यम गति से चल रही थी। तभी पीछे से ट्रक के चालक ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर मारने के बाद चालक ने बस को कई मीटर तक घसीट दिया था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के पीछे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
भोपाल डॉट कॉम