संत नगर बुलेटिन BDC NEWS @ 7PM 02 जून 2024
संतनगर में निरंकारी बाल संत समागम, भक्तिमय प्रस्तुतियां
संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
निरंकारी मिशन के जोन 24 ए, ब्रांच बैरागढ़ बाल संत समागम आयोजित किया गया। महात्मा राजकुमार शाहनी ने बच्चों और निरंकारी मिशन से जुड़े कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि यह बच्चे देश का और निरंकारी मिशन का भविष्य है । यह बच्चे अभी से जिस प्रकार भक्ति में डूबे हुए हैं इससे यह प्रतीत होता है कि निरंकारी मिशन जवानों, बुजुर्गों सहित बच्चों को भी अच्छी शिक्षा दे रहा है। समागम में बच्चों द्वारा आकर्षक भक्तिमय प्रस्तुतियां दी गईं। निरंकारी बाल संतों द्वारा नृत्य, नाटक और विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन कर भक्तिमय वातावरण निर्मित किया गया । बच्चों ने ‘आज में सुकून – कल में सुकून, सतगुरु के ज्ञान से – हर पल में सुकून’ का संदेश देते हुए नृत्य, नाटक का भी अभिनय कर निरंकारी मिशन की गतिविधियों से अवगत कराया । समागम के अंत में बैरागढ़ ब्रांच के संयोजक महात्मा महेश वीधानी ने संत और संगत का आभार प्रकट किया गया । बाल संत समागम बैरागढ़ ब्रांच के संचालक अशोक नाथानी सहित सेवादल के भाई – बहनों ने हिस्सा लिया।
विधायक रामेश्वर ने साबू रीझवानी को पुष्पांजिल अर्पित की
संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
लोकसभा चुनाव प्रवास से लौटने के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा ने रविवार को पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी के निवास पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। शोक संतप्त परिवार को दुख वहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।
शर्मा ने कहा, सेवा को जीवन को समर्पित कर दुनिया से चले जाने वाले बहुत कम होते हैं। अपनी अंतिम सांस तक श्री रीझवानी सेवा करते-करते चले गए। वह बहुआयामी थे। वह समाजसेवी तो थे ही साहित्यकार भी थे। पंचायत के प्रमुख होने के नाते सिंधी समाज के बुजुर्ग के नेता मुखिया भी थे। अपने जीवन काल में न जाने कितने पारिवारिक विवादों को निपटाया। संतनगर के विकास के लिए वह हमेशा चिंतित रहते थे। उनका निधन कभी पूरी न होने वाली क्षति है।
विधायक के साथ पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, मंडल अध्यक्ष कमल विधानी व अन्य शामिल थे। शर्मा ने भगवान से प्रार्थना की कि शोक संतप्त रीझवानी परिवार को दु:ख वहन करने की शक्ति दे। इस अवसर पर पंचायत महासचिव माधु चांदवानी व घनश्याम लालवानी मौजूद रहे।
सिंधी परिवार के 51 बच्चों ने धारण किया जनेऊ
संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
संतनगर के सुखझील दरबार में तीन दिवसीय सामूहिक जनेऊ संस्कार समारोह का रविवार को समापन हो गया। वेदिक रीति रिवाज से 51 बच्चों को जनेऊ धारण कराए गए। संतनगर के अलावा जबलपुर, कटनी, शुजालपुर और राजगढ़ के आए सिंधी परिवार ने अपने बच्चों को जनेऊ संस्कार कराया।
पूज्य संत बाबा सुखराम दास मसंद सुखझील सेवा ट्रस्ट हर साल सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन करता है। इस बार तीन दिनी समारोह के बीच आयोजन हुए। साईं संजय देव मसंद साहिब के सानिध्य में झूलेलाल मंदिर स्थित हाल में कार्यक्रम हुआ। सुबह 11 बजे पंडित जय शर्मा विधि विधान से बच्चों को जनेऊ धारण कराए। श्वेत वस्त्र और गुलाबी दुपट्टा धारण किए बच्चों को परिजनों ने पंडित द्वारा कराई गई विधि के साथ जनेऊ पहनाए।