दमोह. BDC NEWS रंजीत अहिरवार
Damoh News : दमोह जिले के नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र में आने वाले कल्याणपुरा गांव में चल रही रामलीला में अभिनय करने वाला एक कलाकार शुक्रवार रात करीब 11 बजे बम फटने से घायल हो गया।
नरसिंहगढ़ चौकी के हवलदार भगवत ने बताया कि कल्याणपुरा में चल रही रामलीला चल रही थी, जिसमें पथरिया रोड गढ़ाकोटा निवासी रामजी पिता रामकिशन मिश्रा 43 भी अभिनय कर रहे थे। जिस जगह रामलीला का आयोजन हो रहा था वहीं पास के एक कमरे में राम जी किसी काम से गए थे, तभी उनका पैर वहां ऐसी चीज पर पड़ा जो ब्लास्ट हो गई। बारूद वाला बम वहां पर कैसे पहुंचा है पुलिस जांच कर रही है।
घायल को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। चौकी प्रभारी प्रसिता कर्मी ने बताया कि रात में घटना की सूचना मिल गई थी जिस कमरे में बम फटा है वहां पर उन्होंने ताला डाल दिया है। अब FSL तीन बुलाई जा रही है। गांव के कुछ लोगों से बात की है अभी कोई कुछ बात नहीं रहा है। मामले की तहकीकात की जाएगी कि आखिरकार वहां विस्फोटक कैसे पहुंचा।
ब्यूरो भोपाल डॉट कॉम दमोह