बड़ी ख़बरमध्य प्रदेश

MP NEWS . मुलताई के चार बूथों पर डाले जा रहे फिर से वोट, पहले चार घंटे में 43.96 % मतदान

BDC NEWS बैतूल. 10 May 2024
मध्यप्रदेश के बैतूल संसदीय क्षेत्र में आज यानी 10 मई को फिर मतदान हो रहा है। मुलताई विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं। मतदान केंद्र 275 शासकीय हाईस्कूल रजापुर, कुंडा रैय्यत में शासकीय नवीन प्राथमिक शाला भवन, 276 डूडर रैय्यत में राजकीय एकीकृत उच्च विद्यालय और 280 चिखलीमाल शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में मतदान प्रक्रिया चल रही है। सुबह सात से 11 बजे तक यहां 43.96 प्रतिशत मतदान हो चुका है। शुरूआत दो घंटे में 21.83% मतदान हुआ था

फिर से मतदान की वजह सात मई को मतदान के बाद मतदानकर्मी ईवीएम लेकर बस से वापस लौट रहे थे, इस दौरान साईखेड़ा थाना क्षेत्र के सोनोरा गौला के पास रात करीब 11 बजे बस में आग लग गई। हादसे के समय बस में छह मतदान केंद्रों के कर्मचारी सवार थे, जिनके पास ईवीएम समेत अन्य चुनावी सामग्री मौजूद थी। आग में चार पोलिंग बूथ की ईवीएम पूरी तरह जल गई थीं। इसी कारण से यहां दोबारा मतदान हो रहा है।

बैतूल लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के अलावा चार अन्य पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा से दुर्गादास उइके, कांग्रेस से रामू टेकाम, बीएसपी से अर्जुन अशोक भलावी, भारत आदिवासी पार्टी से अनिल उइके, स्वतंत्र किसान पार्टी से बारस्कर सुभाष कोरकू और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से सुनेर उइके मैदान में हैं। आजाद उम्मीदवार भागचरण वरकड़े और भूरेलाल छोटेलाल बेठेकर भी चुनाव लड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *