संतनगर Exclusive

सेवा के रंग : सेवा सदन ने अब तक 2,106 लोगों की जिंदगी में भरा उजाला

संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS

सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में वर्ष 1996 से अप्रेल 2024 तक 2,106 दृष्टिबाधित व्यक्तियों की आंखों के नेत्र प्रत्यारोपण कर उन्हें दृष्टि प्रदान की गई है । ये नेत्र प्रत्यारोपण कॉर्निया स्पेश्यिलिस्ट डॉ. प्रेरणा उपाध्याय और डॉ. शुभा राय ने किये हैं । आंखों की रोशनी चली जाने के बाद व्यक्ति पूरी तरह से दिव्यांगता की श्रेणी में आ जाता है ।

ऐसे दिव्यांग व्यक्ति को लगभग अपने सभी कार्यों के लिये अन्य व्यक्तियों के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है । सेवा सदन को भोपाल के अलावा दिल्ली, भुवनेश्वर, केरल, राजस्थान, बैंगलुरू, हैदराबाद, छिन्दवाड़ा और सीहोर आदि स्थानों से भी आंखें प्राप्त होती हैं ।
सेसनेचि के प्रबंधन ट्रस्टी ए.सी. साधवानी ने समाज के सभी वर्गों के लोगों से आग्रह किया है कि किसी स्वजन की मृत्यु पर उसकी आंखें अस्पताल को दान में दें, ताकि ये आंखें जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी किसी के काम आ सकें । उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सेवा सदन अस्पताल संत आसाराम चौराहा, एयरपोर्ट रोड, गांधी नगर के पास अपने निर्माणाधीन विशाल भवन में संचालित होने लगेगा, जहां विश्वस्तरीय नेत्र चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी ।


संत हिरदारामजी ने अपने जीवनकाल में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय की डॉक्टर्स को इस कार्य में सेवाएं देने के लिये प्रेरित किया था । सिद्धभाऊजी और अन्य सेवादारों ने भी स्वैच्छिक नेत्रदान के लिये सामाजिक वातावरण निर्माण में काफी प्रयास किये हैं । यही कारण है कि राजधानी के उपनगर संत हिरदाराम नगर में बड़ी संख्या में मृतकों के परिजन नेत्रदान करवाते हैं । इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि अकेले वर्ष 2023 में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय को दान में मिली कुल 117 आंखों में से अकेले संत हिरदाराम नगर में मृतकों से 24 नेत्रदान कराए गए ।

अस्पताल में पहले केवल डॉ. प्रेरणा उपाध्याय ही कॉर्निया स्पेशलिस्ट थी बाद में डॉ. शुभा राय को भी कॉर्निया विशेषज्ञता के लिये एल वी प्रसाद, नेत्र चिकित्सा संस्थान, हैदराबाद में फेलोशिप करवाई गयी । इस प्रकार अस्पताल में अब दो वरिष्ठ कॉर्निया विशेषज्ञ दृष्टिबाधितों की सेवा के लिये उपलब्ध हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *