शिवपुरी. BDC NEWS
Lok Sabha Elections Shivpuri-Guna : वोट की खातिर महारानी ‘प्रियदर्शनी’ ने चूल्हे पर बनाईं रोटियांतेज धूप में लोकतंत्र की ताकत शिवपुरी गुना संसदीय क्षेत्र में प्रचार के दौरान देखने को मिली। महलों की महारानी यानी भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी ने चूल्हे पर रोटियां बनाई। मतदाताओं से आत्मीय रिश्ता बनाने चूल्हे की रसोई में दिखी प्रियदर्शनी।
रविवार को शिवपुरी के पिछोर विधानसभा क्षेत्र में पिछोर के काली पहाड़ी इलाके में प्रियदर्शनी अपने पति ज्योतिरादित्य सिंधियां का प्रचार करने पहुंची थीं, जहां उन्होंने एक घर में पहुंच कर चूल्हे पर रोटियां बनाईं। चूल्हे पर रोटियां बनाते हुए उनका वीडियो सोशल साइट पर भाजपाइयों ने वायरल किया, जिसकी खासी चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है, यह भाजपा से जुड़ने वालों का कलेवर होता है। जमीन से जुड़कर अपना बनाने का यह हुनर पिछोर में ‘प्रियदर्शनी की रोटी’ में सामने आया।
कंगन बनाने में शामिल हुईं
इतना ही नहीं प्रियदर्शनी राजे ने इस क्षेत्र में मौजूद महिलाओं के बीच में बैठकर पारंपरिक रूप से बनाए जाने वाले ग्रामीण क्षेत्र में कंगन बनाने की प्रथा में भी भाग लिया और महिलाओं के साथ वह कंगन बनाती हुई भी नजर आई ।
बहा रहीं पसीना
महिला वोटरों से अपने पति (सिंधिया) के पक्ष में वोट करने की अपील की। बता दें प्रियदर्शनी सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में जमकर पसीना बहा रही हैं।