संतनगर की खबरों के लिए सुबह का क्या हो इंतजार.. शाम सात बजे से दिन भर की हलचल से अपडेट कराता BDC @ 7PM बुलेटिन
संतनगर में भव्य संकीर्तन यात्रा निकली
संतनगर. BDC NEWS
गुरूद्वारा सिंह सभा संतनगर से वैसाखी नगर संकीर्तन यात्रा निकली, जो संतनगर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी। सिख समुदाय के लोग वेसाखी पर्व मनाते हैं।संकीर्तन यात्रा कालका चौराहा, मिनी मार्केट, मल्टी पार्किंग, इलाहाबाद बैंक रोड, जैन मंदिर, बस स्टैंड, संतजी की कुटिया, हलालपुर बस स्टैंड, लालघाटी से होती हुई गुरूद्वारा टेकरी साहिब ईदगाह हिल्स पर समाप्त हुई।