भोपाल। BDC NEWS
सालभर धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन कराने वाली कर्मश्री संस्था के अध्यक्ष विधायक रामेश्वर शर्मा ने रविवार को जैन मंदिर, अटल पथ पर कर्मश्री सदस्यों के साथ बैठक की। विधायक ने आगामी 9 अप्रैल गुढ़ी पड़वा को होने वाले हिन्दू नववर्ष आयोजन की तैयारियों को लेकर चर्चा की। हिन्दू नववर्ष की कार्ययोजना को लेकर आयोजित इस बैठक में गुफा मंदिर के महंत श्री श्री 1008 रामप्रवेश दास जी महाराज, महंत अलिनानंद जी महाराज, ज्ञानी दिलीप सिंह जी, गोविंद गोयल, सहित अन्य संत महात्मा उपस्थित रहे।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर भोपाल के रौशनपुरा चौराहे पर भव्य आतिशबाजी की जाएगी तथा नववर्ष की प्रथम संध्या पर मालवीय नगर के युवा सदन पर प्रभु श्री रामलला जी की महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। महाआरती 09 अप्रैल को शाम 06 बजे प्रारंभ होगी जिसमें शहर के गणमान्य लोगों के साथ आमजन परिवार सहित शामिल हो सकेंगे। 8 अप्रैल को पूर्व संध्या पर भी नववर्ष के आगमन और अभिनंदन के लिए विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा भोपाल के रौशनपुरा चौराहे पर भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया रखा गया है। पूर्व संध्या पर होने वाली यह आतिशबाजी सोमवार शाम 6:30 बजे प्रारंभ ओगी।
क्या कहा शर्मा ने
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि – यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य और गौरव का पल है कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद प्रभु श्रीराम जी के भव्य मंदिर में विराजमान के बाद पहली बार हिन्दू नववर्ष मनाया जा रहा है। ये नववर्ष रामजी के आगमन की खुशी का नववर्ष है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर नववर्ष का उत्सव मनाएं। उन्होंने कहा कि हिन्दू नववर्ष सृष्टि के आरंभ दिवस पर मनाया जाता है। सृष्टि का आरंभ ही नव-वर्ष है। इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर सभी को बधाई दें।
Get Latest News