राजधानी के नामी बुक सेंटरों पर छापा, स्कूलों के मोना छपी बेच रहे थे कापी-किताबें
Written By: Asha Tiwari
BDC NEWS.भोपाल
राजधानी भोपाल में एमपी नगर में नामी बुक सेंटर पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। सीएम के सख्त निर्देश के प्रशासन एक्शन में है। जिन दो दुकानों पर छापा मारा गया है, वहां मोनो लगी हुई बुक्स बिक रही थीं।
यह भी पढ़े Bhopal News : प्राइवेट स्कूल नहीं करते स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशों की परवाह (bhopalonline.org)
भोपाल में बड़ी कार्रवाई
जबलपुर में स्कूलों पर एफआईआर के बाद राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई हुई है। एमपी नगर में बुक्स एंड बुक्स व स्नेह बुक सेंटर पर कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम की टीम ने छापा मारा है। एसडीएम ने नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। दोनों बुक सेंटरों पर मोनो लगी ड्रेस व स्कूलों की विशेष दुकान होने से अभिभावकों की भीड़ लगी थी । टीम ने पंचनामा बनाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा है।
यह भी पढ़े : MP के CM ने सीएस से कहा- प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई करें (bhopalonline.org)
किस तरह उठाया मुद्दा
बता दे BDC NEWS ने प्राइवेट स्कूलों और बुक्स सेलरों के बीच सांठगांठ का मुद्दा उठाया था। यह भी बताया था कि स्कूल संचालक शिक्षा विभाग के निर्देशों को पालन नहीं करते। शिक्षा विभाग ने राजधानी के सभी निजी स्कूलों को फीस व अन्य जानकारी अपनी बेवसाइट पर डालने को कहा था लेकिन चंद स्कूल संचालकों ने आदेश का पालन किया था।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सीएस को प्रदेशभर में पालकों के हितों के संरक्षण के लिए कार्रवाई करने को कहा था। दोषियों पर दो लाख जुर्माना करने को कहा है।