भोपाल

जिला पुलिस में फेरबदल, सुनील मेहर गांधी नगर टीआई

भोपाल. भोपाल डॉट कॉम
पुलिस उपायुक्त ने जिला भोपाल पुलिस में फेरबदल किया है। बुधवार का आदेश जारी किए गए है।
संजय सिंह सोनी रक्षित केन्द्र थाना प्रभारी जहाँगीराबाद, सरिता बर्मन को रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी हबीबगंज , सुरेश फलकले को अपराध शखा से थाना प्रभारी अरेरा हिल्स, जितेन्द्र गढवाल रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी ऐशबाग, आशीष सप्रे को ऐशबाग से थाना प्रभारी अशोका गार्डन, पूरन शर्मा थाना अ०जा०क० से थाना प्रभारी रातीबड़ सुनील कुमार मेहर को अरेरा हिल्स से थाना प्रभारी गांधी नगर, शैलेश मिश्रा यातायात से थाना प्रभारी कटाराहिल्स, मनीष राज भदौरिया को रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी मिसरोद पदस्थ किय गया है। पुलिस उपायुक्त राम शरण प्रजापति ने तबादला आदेश जारी किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *