संतनगर Exclusive

सेवासदन ने भरा सुफिया के अंधेरे जीवन में फिर उजाला

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
सुफिया हरदा से पांच किमी दूर मगरधा रोड पर ग्राम रेहटा खुर्द का रहने वाला है । सुफिया की उम्र 9 वर्ष है और वह कक्षा तीसरी का छात्र है । बीते 4 वर्ष से सुफिया को दिखना बंद हो गया था । पहले उसकी आंखों में खारिश चलती थी, आंखों को मसलने के कारण उसकी नज़र तेजी से कम हो गई । सुफिया को पढ़ने लिखने में भी दिक्कत होने लगी । एक स्थिति ऐसी आई कि उसे कुछ भी नहीं दिखाई देता था । पिता ने हरदा के एक डॉक्टर को दिखाया परंतु उसे कोई फायदा नहीं हुआ । बाद में हरदा में ही सेवा सदन अस्पताल द्वारा संचालित विज़न सेंटर के ऑप्टोमेट्रिस्ट ने फारूख को संत नगर स्थित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में उसके पुत्र को दिखाने का सुझाव दिया।
सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में सुफिया की आंखों का परीक्षण कॉर्निया स्पेश्यिलिस्ट डॉ. प्रेरणा उपाध्याय ने किया और पाया कि उसके दोनों कॉर्निया खराब हो गये हैं और अब कॉर्निया ट्रान्सप्लान्टेशन के अलावा कोई इलाज नहीं हो सकता । डॉ. प्रेरणा ने पांच माह पूर्व बालक सुफिया की बाई आंख का कॉर्निया प्रत्यारोपण किया । सुफिया को इस ऑपरेशन का बड़ा फायदा हुआ, और अब वह फिर से स्कूल भी जाने लगा है ।
सुफिया का पूरा कुनबा उसकी आंख में रोशनी आने से बहुत खुश है, वह अपने अम्मी अब्बू का इकलौता बेटा है । फारूख, भवन निर्माण में राज मिस्त्री का काम करते हैं और औसतन 15 हजार रूपये महीना कमा लेते हैं । आंख की रोशनी खत्म हो जाने के कारण बच्चे का जीवन दांव पर लग गया था, पढ़ाई लिखाई रूक गई थी । पूरे कुनबे को इस बात की चिन्ता थी कि यह बालक बड़ा होकर कैसे अपना जीवन यापन कर पाएगा । डॉ. प्रेरणा उपाध्याय ने बालक सुफिया की बांयी आंख के कॉर्निया का प्रत्यारोपण कर उसे प्रकृति की इस खूबसूरत दुनिया को देखने के लायक बना दिया है ।

रवि कुमार, ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *