संतनगर Update

रेलवे का माल बेचते कबाड़ खाने से 9 गिरफ्तार


संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
वो तो मुखबिर से सूचना मिल गई, नहीं तो संतनगर रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का लाखों का माल ठिकाने लग जाता। गनीमत रही आरपीएफ ने 9 आरोपियों को पकड़ लिया है। भोपाल कबाड़खाने में माल ठिकाने लगाते आरोपी पकड़े गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक रेल सुरक्षा बल, निशातपुरा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति मिनी लोडिंग वाहन क्रमांक डीएल 01 एल आर 2907 से न्यू कबाड़ खाना भोपाल में रेलवे का सामान को बेच रहे है। सूचना प्राप्त होने पर प्रधान आरक्षक अजय यादव व आरक्षक हेमन्त सुलानिया द्वारा सउनि भूपेन्द्र कुमार को सूचित कर मय स्टॉफ के साथ न्यू कबाड़ खाना पहुंचे। 06 व्यक्तियों को रेलवे के स्र्कैप मटेरियल को अनलोड कर कबाड़ी को बेच रहे थे। पूछताछ करने पर बताया की रेलवे 24 फरवरी को रेलवे स्टेशन संत हिरदारामनगर के निर्माण कार्य से निकले रेलवे के लोहे को आरक्षण कार्यालय बिल्डिंग के पास से चुराया गया था।
पुलिस ने बताया कि सभी पकड़े गये अरोपियों से पूछताछ करने पर पाया गया कि ओम प्रकाश मेघानी से पेटी कान्ट्रैक्ट पर आइसा कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार अमजद के द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। अमजद वह उसके सुपरवाइजर के कहने पर ही रेल सामग्री को बेचने हेतु कबाड़खाना ले जाया गया था। इस मामले में रेल संपत्ति की चोरी का पाए जाने पर अपराध क्रमांक 02/2024 अंतर्गत धारा 3(ए)आर.पी. (यू.पी.), एक्ट* के तहत मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया। इस घटना में अमजद खान (आइसा कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार), मोहम्मद गोरी, मो हनीफ, रानु खांन (रिसीवर), अथर खान, अन्सार खांन, इकबाल, रिजवान, शेख रहीम को पकड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *