राज्यसभा से सांसद होंगी सोनिया, राजस्थान से भरा नामांकन
जयपुर. भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो
कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को राज्यसभा चुनावों के लिए राजस्थान नामांकन पत्र दाखिल किया। राज्यसभा की 56 सीटों के लिए हो रहे द्विवार्षिक चुनाव में कांग्रेस को 10 सीटें मिलनी हैं, इसमें से तीन कर्नाटक, दो तेलंगाना और महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश व मध्यप्रदेश से एक-एक सीट मिलनी है
बता दे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से खाली हुई सीट पर सोनिया गांधी ने नामांकन भरा है। लोकसभा चुनाव में रायबरेली सीट पर उनकी जगह प्रियंका गांधी के लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं, कांग्रेस ने सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है। सोनिया अपनी परंपरागत सीट रायबरेली से निर्वाचित होती रही हैं। नामांकन दाखिल करते समय सोनिया के साथ उनके बेटे और बेटी राहुल और प्रियंका साथ थे। कांग्रेस के बड़े नेता भी जयपुर पहुंचे। राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोड़कर पहुंचे थे।
गहलोत ने आगे कहा,’मेरे प्रथम कार्यकाल में जब 4 बार भयंकर अकाल-सूखे का सामना करना पड़ा तब सोनियाजी ने अकाल राहत के कार्यों का जायजा लेने के लिए अनेक जिलों के कई बार दौरे किए जिन्हें राजस्थान की जनता अभी भी नहीं भूली है। यूपीए सरकार के समय राजस्थान में रिफाइनरी, मेट्रो जैसे बड़े प्रोजेक्ट लाने एवं केन्द्र से सहयोग दिलवाने में सोनिया ने एनएसी चैयरपर्सन के रूप में हमेशा राजस्थान के हितों की रक्षा कर मजबूती से पैरवी की। राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरना प्रदेश के लिए खुशी की बात है।’