रामधुन में रमे रामेश्वर, होले भूनकर खाए
भोपाल। भोपाल डॉट कॉम
भाजपा के गांव चलो अभियान में रविवार को भोपाल से विधायक रामेश्वर शर्मा ने तूमड़ा पहुंचे। श्रीराम मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हितग्राही से संवाद किया। नवमतदाताओं और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंट, अनुसूचित जाति वर्ग के नागरिकों के साथ बैठक, बूथ समिति की बैठक आदि आयोजनों में सहभागिता की। विधायक शर्मा ने सभी आयोजन स्थलों पर नागरिकों के मोबाइल में नमो एप भी डाउनलोड कराए। इस दौरान तूमड़ा के नागरिकों के साथ रामेश्वर शर्मा ने राम धुन भी की जहां वह राम धुन में रमे नजर आए।
अलाव पर हाथ सेंके, होले भूनकर नागरिकों को खिलाए
गांव चलो अभियान के दौरान रामेश्वर शर्मा ने विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता के बाद नागरिकों के साथ गांव की रोजमर्रा गतिविधियों का भी आनंद लिया। सर्दी के मौसम के चलते कहीं वह नागरिकजनों के साथ अलाव पर हाथ सेंकते भी नजर आए तो कहीं देसी अंदाज में आग पर होले भूनकर खाते और सबको खिलाते नजर आए। श्री शर्मा के इस अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे नागरिकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
गांवों का ख्याल प्राथमिकता रही
शर्मा ने कहा कि यह भाजपा की सरकारें ही हैं जो गांव गरीब की चिंता कर उनको केन्द्र में रखकर योजनाएं बनाती हैं। हमारी सरकार व संगठन शहरों और गांव की आवश्यकता के अनुरूप कार्य करती है। महात्मा गांधी कहा करते थे कि भारत की आत्मा गांव में निवास करती है। यदि भारत को समझना है तो गांव को समझना चाहिए। 2004 में गांव की इसी महत्वता को समझते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लाकर गांवों को प्रगति की सौगात दी थी। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गांवों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उज्ज्वला, आवास जैसी योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को लाभ मिल रहा है।