मीडिया के सवाल देते हैं नरोत्तम को कांग्रेस पर वार करने का मौका
भोपाल. पंकज अग्निहोत्री
नरोत्तम मिश्रा, मीडिया के सामने आए और कांग्रेस पर हमला करने सवाल मीडिया न पूछे ऐसा हो ही नहीं सकता। जबाव भी पूरे मनोयोग से मिलता है। मंगलवार को मीडिया से मुखातिब होते समय भी ज्यादातर सवाल मीडिया से जुड़े थे और नरोत्तम का अंदाज भी पलटवार को, आईन दिखाने वाला।
पहला वार…. इंदिरा कांग्रेस की तरह इंटरनेट कांग्रेस बनाने की कोशिश हो रही है। कांग्रेस नेताओं की स्थिति देखो कोई खंभे पर चढ़कर डीपी बदल रहा है, कोई रिवाल्वर चला रहा है, गाने गाते हुए डिस्को करते हुए फायरिंग हो रही है।, यह स्थिति कांग्रेस की है। वैसे भी कांग्रेस ट्विटर, पोस्टर और बयानबाजी तक ही सीमित रह गई है अब यह जो इंटरनेट कांग्रेस बना रही है, बस वर्चुअल कांग्रेस हो जाएगी, यह दूरदर्शन हो जाएगी निकट से दर्शन नहीं होंगे।
दूसरा वार…. ओबीसी के साथ में जिस तरीके से कांग्रेस ने धोखा किया था यह ओबीसी वर्ग बहुत अच्छे से जानता है, किस तरह कैसे उन्होंने शिगूफा छोड़ा। अपनी सरकार में और उसके बाद महाअधिवक्ता तक हाईकोर्ट में नहीं खड़े हुए और फिर स्टे करा दिया, ओबीसी वर्ग ये धोखा नहीं भूल सकता है। यह शिवराज सिंह की सरकार है प्रदेश के लोग जानते हैं हमारे तीन मुख्यमंत्री हुए अभी वे ओबीसी वर्ग से आए हैं, चाहे उमा भारती हो चाहे बाबूलाल गौर हो या फिर शिवराज सिंह चौहान।
तीसरा वार… अधिकारियों पर दबाव बनाने शिवराज सिंह ने बैठक बुलाई थी- कमलनाथ के इस बयान पर नरोत्तम ने प्रतिक्रिया दी। मिश्रा ने कहा कि- लगता है कमलनाथजी भले ही दिल्ली में रहते हो पर उनके उनकी आत्मा जो है ना उनकी जो लालसा है यही श्यामला हिल्स पर भटकती रहती है, ऐसी कौन सी दिव्यदृष्टि है कमलनाथजी हमको भी बताओ। इतनी चिंता आप हमारी बैठक की कर रहे हो उतनी कांग्रेस की चिंता कर ली होती तो 40 विधायक बगावत नहीं करते न सरकार जाती है और ना ही राष्ट्रपति के चुनाव में क्रॉस वोटिंग होती।
चौथा वार… व्यावसायिक परीक्षा मंडल से जुड़े मसले पर भारतीय जनता पार्टी में कोई खलबली नहीं है। कांग्रेस के आरोपों से आज तक न खलबली मची है ना मचेगी कांग्रेस क्या आरोप लगाएगी। शीशे के घरों के में रहने वाले हम पर कैसे पत्थर से मार सकते है?
मीडिया से कहा- आप तो निष्पक्ष हैं…. कांग्रेस विधायक सुनील सराफ वाले मामले पर कहा कि उनके द्वारा फायर करते हुए वीडियो को आप लोग भी देखें उसमें से जो धुआं उड़ता हुआ दिख रहा है वह तमंचा काहे का है थोड़ा बहुत आप लोग ऐसे मामलों में पक्ष-विपक्ष लगता है मीडिया को भी अपना पक्ष रखना चाहिए आप सभी लोकतंत्र के सजग प्रहरी हैं।
- गृहमंत्री से जुड़े सवालों के जबाव
- बैतूल नाबालिक के साथ दुष्कर्म के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है इस पर कहां की बैतूल के आजाद वार्ड में 12 साल की बच्ची के साथ गलत किया गया था, अभी स्थिति नियंत्रण में है, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- पन्ना में पुलिस और लोकायुक्त के बीच हुए विवाद के मामले में वाले मामले पर कहा कि फरारी जैसी बात अलग है पूरा का पूरा विषय संज्ञान में आया है और स्थिति थोड़ी देर में पुनः सबके सामने स्पष्ट होगी।