टैंकर ब्लास्ट मामले में तीसरी मौत, विनोद ने दम तोड़ा
भोपाल। भोपाल डॉट कॉम
भोपाल बकानिया भौंरी में टैंकर ब्लास्ट में तीसरी मौत भी हो गई है। हादसे में सात लोग घायल हुए थे। बताया जा रहा है कि जिंदगी और मौत से संघर्ष करते हुए विनोद ने दम तोड़ दिया है।
बता दे भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के डिपो में 21 अक्टूबर को हुए टैंकर ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल विनोद ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे ड्रायवर सलमान, सानू पहले ही दम तोड़ चुके हैं। घायलों का चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा है।
टैंकर कर्मियों के कई आरोप
टैंकर कर्मियों का आरोप है कि बीपीसीएल हादसे के लिए पूरी तरह से डिपो प्रबंधन ही जिम्मेदार है। डिपो में टैंकर चालक की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। जिस डिस्पेंसिंग मशीन से टैंकरों को तेल की आपूर्ति की जा रही थी, उसमें खराब कैलिब्रेशन था।