बड़ी ख़बर

टाइगर, लेवर्ड के बाद चीता स्टेट होने वाला है MP

भोपाल। BDC NEWS
मध्यप्रदेश आ रहे चीतों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान आया है। सीएम ने कहा टाइगर, लेपर्ड के बाद अब MP लेपर्ड स्टेट होने वाला है। सीएम शिवराज ने पीएम और इंडिया गर्वमेंट को थैंक्यू कहा है।

  • मैं मध्यप्रदेश का सौभाग्य मानता हूं हम टाइगर स्टेट तो है ही, लेपर्ड स्टेट भी हैं, अब मध्यप्रदेश चीता स्टेट भी होने वाला है।
  • मैं प्रधानमंत्री जी और भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं।
  • यहां वाइल्ड लाइफ पनपेगी और कई गांव हटाए थे ताकि, वह सुरक्षित सेंचुरी बने। जहां चीते आएं और बाकी तरह की वाइल्ड लाइफ भी वहां रहे।
  • अब वह सपना साकार हो रहा है संकल्प पूरा हो रहा है।
  • नामीबिया से चीते आ रहें है चीते आना यह असाधारण घटना है।
  • मैं असाधारण इसलिए कह रहा हूं। लगग 1952 के आस -पास हमारे देश में चीतों का अस्तित्व समाप्त हो गया।
  • अब दूसरे महाद्वीप से चीते लाकर उनको यहां पुनर्स्थापित कर रहे हैं। शायद यह इस सदी की सबसे बड़ी घटना है दूसरा महाद्वीप से चीजों को लाकर हम बसाएंगे। कोशिश यह करेंगे की स्वाभाविक रूप से चीते का परिवार बढ़ता रहे।
  • चीता आना, एक विलुप्त होती हुई प्रजाति को फिर से पुनर्स्थापित करने का काम तो है ही, लेकिन यह पर्यावरण का संतुलन भी बनाएंगे। वाइल्ड लाइफ समृद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *