कम हुआ नन्हे कंधे का बोझ, कंधे बस्ते के बोझ के मारे थे
स्कूल बैंग अभिभावक जागरूकता सत्र
हिरदाराम नगर।BDC NEWS
शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी के केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल एवं कला लक्षमण दास वेंसीमल गनवानी फ़ाउंडेशन स्कूल में बैग संबन्धित अभिभवाक जागरूकता कार्यक्रम मा आयोजन किया गया।
स्कूल बैग पॉलिसी सत्र 2022 को शासन के आदेश अनुसार कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों के बस्ते के बोझ को कम करने के लिए आदेश जारी किया, जिसे लेकर अभिभावकों को जानकारी दी गई। उन्हे बताया गया कि बच्चों के बस्ते का बोझ कम करने के लिए अभिभावक बच्चों की सभी पुस्तकें घर पर ही रखें। विद्यालय ने वीकली टाइम टेबल भी दी गई है |
बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अभिभावकों को यह जानकारी भी दी गई कि पानी की बोतल हल्की और ज्यादा बड़ी नहीं रखनी चाहिए तथा लंचबॉक्स भी बहुत बड़ा ना रखें ताकि बच्चों को सर्वाइकल पेन (कमर का दर्द) से बचाया जा सके और किसी भी तरह का शारीरिक कष्ट ना हो इससे बच्चे का मानसिक विकास ठीक से हो सके।