बड़ी ख़बर

देश में IT की बड़ी कार्रवाई, कारोबारियों, नेताओं के ठिकानों पर रेड

नई दिल्ली। BDC NEWS
इनकम टैक्स एक्शन में है… देश में इस समय एकसाथ 100 ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। मिड-डे मील, पॉलिटिकल फंडिंग में खेल का खुलासा करने के लिए दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में IT के छापे चल रहे हैं।


  • राजस्थान और महाराष्ट्र : यहां मिड-डे मील मामले में एक्शन हो रहा है। कोटपूतली में राजस्थान के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव की साझेदारी वाली फैक्ट्री पर आयकर विभाग की टीम है। मंत्री यादव और उनके 35 रिश्तेदारों के रेड डाली गई है।

  • छत्तीसगढ़ में स्टील-शराब कारोबारी के रेड पड़ी है। शराब कारोबारी का नाम अमोलक सिंह और रामदास अग्रवाल, उनके बेटे अनिल, एश्वर्या किंगडम के आरके गुप्ता के घर पर छापा मारा गया है। मामला शराब घोटाले और टैक्स चोरी का है।

  • यूपी में 24 शहरों में छापे चल रहे हैं। राजनीतिक दल और उसके नेता आईटी के निशाने पर हैं। लखनऊ के छितवापुर में गोपाल राय के घर पहुंची है। राय राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के चीफ हैं। राय केंद्रीय लोक शिकायत और जांच संस्थान के चेयरमैन हैं। उनके घर दस्तावेज खंगाले जा रही है। माना जा रहा है कि यहां से पॉलिटिकल फंडिंग और टैक्स चोरी का खुलासा होगा।

  • बेंगलुरु में 20 से ज्यादा ठिकानों पर IT की टीमें मौजूद हैं। मनीपाल ग्रुप पर भी कार्रवाई की गई है। छापे इनकम टैक्स चोरी से जुड़े हुए हैं।

  • बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक के आधा दर्जन ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। घटक पर कोयला तस्करी का आरोप है। घटक के आवास समेत 6 ठिकानों की तलाशी ले रही है। इनमें कोलकाता के 5 और आसनसोल के एक ठिकाने पर टीमें मौजूद हैं।
  • स्रोत- मीडिया रिपोर्ट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *