उत्कृष्ट नेत्र सुरक्षा सेवाओं के लिए सेवा सदन को मिला लोट्स अवार्ड
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
एनजीओ विजन 2020ःराईट टु साइट ने संत हिरदाराम नगर भोपाल स्थित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के प्रबंधन ट्रस्टी एल.सी. जनियानी को कल सिलीगुड़ी (पष्चिम बंगाल) में राष्ट्रीय स्तर का प्रतिष्ठित श्लोटस पुरस्कारश् प्रदान किया । श्री जनियानी को यह पुरस्कार लॉयन्स इंटरनेषनल फाऊन्डेषन के तृतीय उपाध्यक्ष लॉयन ए.पी. सिंह ने दिया । पुरस्कार में एक शील्ड और पच्चास हजार रूपये की राषि प्रदान की जाती है
सेवा सदन को यह पुरस्कार, नेत्र सुरक्षा सेवाओं के क्षेत्र में समग्र संगठनात्मक विकास की उपलब्धियां अर्जित करने के फलस्वरूप दिया गया है । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विज़न 2020ःराईट टु साईट के अध्यक्ष आर.एन. मोहन्ती, मुख्य कार्यपालन अधिकारी फनिन्द्र बाबू नुकेला, ग्रेटर लॉयन्स नेत्र चिकित्सालय, सिलीगुड़ी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. राजेष सैनी, सेवा सदन के कार्यपालिक निदेषक कर्नल डॉ. मदन देशपाण्डे, प्रषासक कुशल धर्मानी और कार्यक्रम प्रबंधक मनोज धावड़िया भी उपस्थित थे ।