KGF-2 का रॉकी भाई बनने उतारा गार्ड्स को मौत के घाट
सागर में तीन, भोपाल में एक हत्या की…. CCTV और मोबाइल लोकेशन से पहुंचा सलाखों के पीछे
भोपाल। पंकज अग्निहोत्री
छह दिन में चार सुरक्षा कर्मियों को मौत के घाट उतारकर सनसनी फैलाने वाला पुलिस गिरफ्त है। सागर में तीन को मौत के घाट उतारने के बाद भोपाल चौथा में चौथा मर्डर करने के बाद पुलिस के हाथ लगा है। आरोपी ने बताया कि वह फिल्म KGF-2 के किरदार रॉकी भाई बनना चाहता है।
प्रदेश में सिक्योरिटी गार्ड्स का सीरियल किलर अब सलाखों के पीछे है। सागर और भोपाल में छह दिन में 4 सिक्योरिटी गार्ड्स को मौत के घाट उतारकर आरोपी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। फिल्म KGF-2 के किरदार रॉकी भाई का असर आरोपी पर ऐसा हुआ कि वह सिक्योरिटी गार्ड्स को मारने के मिशन पर जुट गया। एक बाद एक सागर में तीन सिक्योरिटी गार्ड्स को अपना निशाना बनाने के बाद उसने भोपाल की ओर रूख किया था। ड्यूटी पर सोता हुए गार्ड्स उसके निशाने पर रहे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम शिव गोंड है। वह गोवा में नौकरी कर चुका है अच्छी खासी अंग्रेजी बोल लेता है। वह KGF-2 फिल्म के रॉकी भाई की तरह गैंगस्टर बनना चाहता था। सिक्योरिटी गार्ड्स के बाद उसकी मिशन पुलिस मारो था। ऐसा करके वह अपराध की दुनिया में फेमस होना चाहता था। मूलत: आरोपी सागर के केसली का रहने वाला है।
मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया
पुलिस ने आरोपी सीरियल किलर को मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके पकड़ा। जिस मोबाइल के जरिए पुलिस आरोपी तक पहुंची, वह मोबाइल उसी सिक्योरिटी गार्ड का था, जिसकी हत्या पिछले हफ्ते आरोपी ने सागर में की थी।
सागर में 3 चौकीदारों को मारा
- सागर के कैंट थाना क्षेत्र में 28-29 अगस्त की दरमियानी रात चौकीदार कल्याण लोधी के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या की।
- सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 29-30 अगस्त की दरमियानी रात गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार शंभू नारायण दुबे के सिर पर पत्थर मार कर हत्या की।
- मोती नगर थाना इलाके में 30-31 अगस्त की दरमियानी रात मंगल अहिरवार के सिर पर प्रहार कर हत्या की गई थी।
भोपाल में पांचवीं हत्या - आरोपी ने पांचवीं हत्या भोपाल में की। गुरुवार रात चौकीदार सोनू वर्मा की हत्या की थी। ईदगाह इलाके में रहने वाला सोनू खजूरी सड़क इलाके में एक मार्बल की दुकान में काम करता था। मार्बल के टुकड़ों से उसका सिर कुचला गया है। सोनू की हत्या रात को करीब डेढ़ बजे की गई, जब वह दुकान में सो रहा था। वारदात सीसीटीवर में कैद हो गई।
गृह मंत्री ने क्या कहा
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 250 पुलिसकर्मियों की 10 टीमें पिछले दो दिनों से उसकी तलाश कर रही थीं। आरोपी की पहचान CCTV फुटेज के आधार पर की गई। उसे गिरफ्तार कर पुलिस सागर ले जाया जाएगा। आरोपी से सागर और भोपाल पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस की कामयाबी को गृह मंत्री ने सराहा है।