फूल की जगह पांच करोड़ 16 लाख से सजा मंदिर!
सोशल मीडिया पर नोटों से सजे मंदिर की वीडिया बताया जा रहा है। दावा किया गया है कि मंदिर तिरुपति का बालाजी का है। सच तो यह है कि यह मंदिर तिरूपति बालाजी का नहीं, बल्कि नेल्लोर में बने श्री कन्याका परमेश्वर मंदिर है। यू ट्यूब पर सर्च करने पर वीडियो 12 अक्टूबर 2021 का है।
13 अक्टूबर 2021 को एक वेबसाइट पर भी खबर आइ थी, जिसमें बताया गया था, कि पांच करोड़ के नोटों से मंदिर सजाया गया है, जो कन्याका परमेश्वर मंदिर का है। मंदिर को सजाने के लिए दो हजार रुपये, 500 रुपये, 200 रुपये, 100 रुपये, 50 रुपये और 10 रुपये के नोटों से सजाया गया है। तिरूपति बालाजी मंदिर ने भी नोटों से मंदिर को सजाए जाने के वायरल वीडिया से इनकार किया है।
वायरल सच