संतनगर Update

पूरे आत्म विश्वास से काम करे छात्र संघ- भाऊजी

– नवनिध में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

हिरदाराम नगर। BDC NEWS
नवनिध सभागार में विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से शहीद हेमू कालानी एज्युकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष सिद्धभाऊजी, सचिव ए. सी. साधवानी जी एवं नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य अमृता मोटवानी व उपप्राचार्या श्रीमती रेखा केवलानी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती, माँ भारती एवं संत हिरदाराम साहिब जी के श्री चरणों में दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों का पुष्पगुच्छों से स्वागत करने के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भाऊजी ने कहा कि नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक विद्यालय रूपी जहाज का दायित्व अब ऐसे कप्तान के हाथ में है जो खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं अकादमिक में भी विद्यालय को उच्च शिखर पर ले जाएगा। उन्होंने छात्राओं को सलाह देते हुए कहा कि जिन शक्तियों का उपयोग हम ज्यादा करते हैं वे बढ़ती ही जाती हैं, इसलिए हमें पूरे आत्मविश्वास के साथ जिस कार्य को सौंपा गया है उसे पूरे उत्साह से पूर्ण करना है।

सोसायटी के सचिव ए.सी. साधवानी ने नवगठित छात्र परिषद को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नेतृत्व संभालने से हमारा उत्तरदायित्व बढ़ जाता है। छात्र परिषद एक मजबूत पुल की तरह की तरह है जो विद्यालय के विकास के लिए प्रबंधन समिति के साथ जुड़कर उत्साह से कार्य करती है। उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि नवीन छात्र परिषद विद्यालय में अनुशासन का वातावरण विकसित कर अपना श्रेष्ठतम कार्य प्रदर्शित करने का पूर्ण प्रयत्न करेगी।

तत्पश्चात विद्यार्थी परिषद की सदस्य छात्राओं को एवं अनुशासन समिति के सदस्यों को पदानुसार सैशे एवं बैच प्रदान किए गए। विद्यालय एवं सदनों के उत्तरदायित्वों के प्रतीक स्वरुप विद्यालय ध्वज एवं सदन ध्वजों को स्कूल कैप्टन और हाउस कैप्टनों को सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *