इमरजेंसी के समय से अजब पार्टी के गजब नेता हैं कमलनाथ
भोपाल । पंकज अग्निहोत्री
कमलनाथ की 2023 में दिल्ली जाने की बात पर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ अनुभवी और योग्य नेता है उनको 2023 का भविष्य पता है उन्हें पता है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस का अब कोई जनाधार नही बचा है वह अनुभवी नेता हैं इसलिए वह 2023 में दिल्ली जाने की बात कह रहे हैं और जहाँ तक बात है उन अधिकारियों की सूची बनवाने की जो भाजपा के लिये काम कर रहे है अभी वह 2022 में अधिकारियों को धमका रहे यह धमकाने की परंपरा कांग्रेस की इमरजेंसी के समय से कमलनाथ अजब पार्टी के गजब नेता हैं।
कमलनाथ की पाताल पानी मे पदयात्रा पर कटाक्ष करते हुए मिश्रा ने कहा कि इसको नाम जरूर पदयात्रा दिया है पर कितने पद चलेंगे यह देखना जरूरी होगा, एक किलोमीटर भी यदि पैदल चले तो आप बता देना पहले भी जैसे कांग्रेस के अभियान फ्लॉप हुए ऐसे ही पदयात्रा भी फ्लॉप साबित होगी और आदिवासियों के हितैषी होने के बाद यदि कमलनाथ करते है तो कमलनाथ ने खुद राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में खड़ी हुई जनजाति वर्ग उम्मीदवार के खिलाफ वोट दिया है मध्यप्रदेश में 15 महीने सरकार में आदिवासियों के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया केवल कागजों पर ही योजनाएं बनाते रहे नेपाल की सरकार में कभी भी किसी आदिवासी को मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया बुआ जी जमुना देवी को मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया था।
स्लीपर सेल पर बख्शे नहीं जाएंगे
भोपाल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जेएमबी के 2 आतंकवादियों की गिरफ्तारी पर कहा किएमपी में किसी भी स्लीपर सेल को स्लीप करने की अनुमति नहीं है, 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है हमीदुल्ला उर्फ राजू गाजी और मोहम्मद सहादत हुसैन हैं। दोनों मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं। इन पर JBM के विचारों को फैलाने की साजिश करने का आरोप है संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए हैं पूर्व में की गई कार्रवाई के समय यह फरार हो गए थे और उस समय से ही ऊपर निगरानी रखी जा रही थी, अभी भी 6 संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी जा रही है।
रिहा होंगे जेल से कैदी
प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि 15 अगस्त को आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों की रिहाई होगी, जिसमें गम्भीर अपराधों में सजा काट रहे कैदियों को शामिल नही किया गया है।15 अगस्त कारावास की सजा काट रहे 356 कैदियों को रिहा किया जाएगा।
राष्ट्र के गौरव की बात पर हमेशा असमंजस्य में रहती है कांग्रेस
घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर कांग्रेस की असमंजस की स्थिति पर नरोत्तम ने कहा कि जहां भी राष्ट्र के गौरव की बात होगी वहां कांग्रेस हमेशा असमंजस में आ जाती है यह देश का वही झंडा है वही सम्मान है जो रूस यूक्रेन युद्ध में केवल भारत ही नहीं और उसी पड़ोसी देश के बच्चे भी इसी तिरंगे की आड़ में यूक्रेन से बाहर निकले थे राष्ट्र के जहां भी गौरव बढ़ाने की बात होगी कांग्रेसी उसका विरोध करेगी यह सेना पर सवाल उठाते हैं वैक्सीन पर सवाल उठाते हैं हर उस चीज का विरोध करते हैं जो भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र का गौरव बढ़ाने के लिए करती है. कॉन्ग्रेस 2023 के चुनाव से पहले मतदाता सूची की गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए अभिकर्ता नियुक्त करने की बात कह रही है इस पर गृहमंत्री ने कहा कि करे किसने रोका है अभी नगर पालिका नगर निगम ग्राम पंचायत हर जगह हार का सामना करा है इसलिए ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बातें करना पड़ती हैँ