बड़ी ख़बर

Morning BDC Update @ 7july

Successful launch of ISRO’s new SSLV rocket

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO के नए SSLV रॉकेट की लॉन्चिंग हो गई है, लेकिन सैटेलाइट्स से संपर्क टूटने की खबर है। इसरो के वैज्ञानिक सैटेलाइट से संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। रविवार को इंडिया के नए रॉकेट की लॉन्चिंग हुई हेै। इसके जरिए ISRO दुनिया के छोटे सैटेलाइट्स के बाजार में खुद को स्थापित करना चाहता है। इसके साथ ही पहली बार दो सैटेलाइट्स गए हैं।

Ministers ran away after hearing punishment in UP

यूपी के के कैबिनेट मिनिस्टर राकेश सचान चर्चाओं में है। कोर्ट से सजा के आदेश की फाइल लेकर वह भाग गए हैं। मंत्री सचान शनिवार दोपहर बाद से किसी के संपर्क में नहीं हैं। रविवार को सचान हर रविवार को लगने वाले अपने दरबार में भी हाजिर नहीं हुए। मंत्री स्टाफ ने बताया है कि मंत्रीजी दो—तीन से बंगले पर नहीं हैं।

18,738 new cases of corona in the country

देश के कोरोना ग्राफ में उतार चढ़ाव जारी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की बात करे तो 18 हजार 738 नए केस मिले हैं। देश के कई राज्यों में कोरोना का आंकड़ा हर दिन के साथ उछालभरा आ रहा है। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाने की सलाह स्वास्थ्य विभाग लोगों को दे रहा है।

Bad words of CM Gehlot

दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले निर्भया कांड के बाद रेपिस्टों को फांसी मिलने के बाद बढ़े हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इस तरह का बयान आया है। गेहलोत ने कहा है कि निर्भया कांड के बाद दोषियों के लिए फांसी का कानून आ गया, जिसके चलते रेप के बाद हत्या की घटनाओं में इजाफा हुआ है। गेहलोत के बयान पर भाजपा हमलावर है।

Gadkari asked for 21 flyovers

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से राज्य के सड़क परिवहन और राजमार्ग से जुड़े विषयों पर चर्चा की। गड़करी ने केन्द्रीय सड़क अधो-संरचना निधि से 3,257 करोड़ रूपये की लागत के 37 कार्यों के लिये प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री सेतु बन्धन योजना में 10 शहर में 21 फ्लाइओवर के निर्माण कार्यों को मंजूर करने का आग्रह किया है।

आज इन खबरों पर रहेगी नज़र

• पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र, नई दिल्ली में शासी परिषद की 7वीं बैठक की करेंगे अध्यक्षता

• राष्ट्रीय मीडिया केंद्र, नई दिल्ली में शाम 5 बजे उपाध्यक्ष सुमन बेरी और सीईओ परमेश्वरन अय्यर द्वारा नीति आयोग की 7वीं शासी परिषद की बैठक की प्रेस कॉन्फ्रेंस

• केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शन जरदोश 8वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर कन्वेंशन हॉल, अशोक, चाणक्यपुरी नई दिल्ली में शाम 6 बजे रहेंगे उपस्थित

• इसरो श्रीहरिकोटा से पहली बार नया रॉकेट एसएसएलवी करेगा लॉन्च

• बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पटना में महंगाई के खिलाफ करेंगे रोड शो

• इडुक्की जलाशय का चेरुथोनी बांध अतिरिक्त पानी के निर्वहन के लिए खोला जाएगा

• भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) देश के खेल इतिहास के महानतम क्षणों में से एक नीरज चोपड़ा के ओलंपिक स्वर्ण पदक के उपलक्ष्य में आज पूरे देश में मनाएगा राष्ट्रीय भाला दिवस

• सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल में रात 8 बजे भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5वां टी20 मैच

• राष्ट्रीय हथकरघा दिवस

• राष्ट्रीय भाला दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *