भोपाल

क्यों कहा नरोत्तम ने… अब कमलनाथ की नाक चली गई

भोपाल।  पंकज अग्निहोत्री BDC NEWS

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कमलनाथ पर निशाना साधा है। मीडिया से चर्चा करते हुए मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ के पहले विधायक गए तो सत्ता चली गई, सत्ता गई तो साख और अब तो नाक चली गई। राष्ट्रपति चुनाव से पहले उन्होंने विधायकों के ईमान पर सवाल उठा दिया था, विधायकों को कमलनाथ ने बिकाऊ बता दिया था, पूरी जर्जर होती कांग्रेस में आखिरी कील थी या कल पूरे देश में दो प्रदेश ऐसे थे जिसने इतनी बड़ी मात्रा में क्रॉस वोटिंग हुई है और उसमें से एक मध्यप्रदेश भी है मैंने तो चुनाव से पहले ही दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जी से कहा था कि वह जनजातीय क्षेत्र से सांसद रहे, पहले जनजातीय वर्ग का सम्मान करते तो अच्छा होता, पहले नहीं मानी तो अब विधायकों ने नहीं मानी, कमलनाथ हर बार विधायकों पर बिकने का टैग लगा देते हैं, 2 साल में लगातार 5 बार कांग्रेस टूटी है।


चालीसा पर गोलमौल
सागर यूनिवर्सिटी में हनुमान चालीसा पढ़े जाने के मामले में वहां के एसपी और अन्य अधिकारियों से जानकारी मानवाई है जानकारी सामने आने के बाद इस मामले में कुछ कहना उचित होगा।

प्रदेश में कोरोना के 219 नए केस
पिछले 24 घंटे में 219 नए मामले सामने आए, 217 ठीक हुए एक्टिव केस की संख्या 1435 बची है। 8195 सैंपल पूरे प्रदेश में लिए गए है 6 पुलिसकर्मी अभी कोरोना से संक्रमित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *