सिद्ध स्थान पर आने से आत्म शक्ति मिली— गौतम
— विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की संत सिद्धभाऊजी से मुलाकात… भाऊजी की सीख कभी अहंकार न आने दें
हिरदाराम नगर। रवि नाथानी
मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने संत हिरदारामजी की कुटिया पर पहुंचकर संतजी के शिष्य सिद्धभाऊजी से मुलाकात की। संतजी की समाधि पर माथा टेकर कर आशीर्वाद लिया।
कुटिया में आने पर विधानसभा अध्यक्ष ने सिद्धभाऊ से चर्चा भी की। चर्चा में भाऊजी ने संतों के सेवा कार्यो की जानकारी विस अध्यक्ष को दी। भाऊजी ने गौतम से कहा आप जिस पद पर बैठे है उस पद पर रहकर आप हमेशा सेवा के कार्यो को करें,कभी भी अहंकार अपने अंदर न आने दे। उन्होंने कहा कि आप के द्वारा किए गए सेवा कार्यो से कई लोगों का भला होगा।संतजी के रास्ते पर चलते हैं
भाऊजी ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा हम सभी भी संत हिरदाराम जी के बताऐ रास्ते पर चलते है,संत जी कहते थे कि आप कभी भी किसी के साथ छल कपट न करें,जो आपसे मदद मागने आया है उसकी मदद करें,कभी किसी व्यक्ति का अहित न करें।
आत्म शक्ति मिली है
विधानसभा अअध्यक्ष ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सिद्ध स्थान पर आने पर हमे ज्ञान प्राप्त होता है,मुझे आज कुटिया से एक आत्म शक्ति मिली है। उन्होंने कहा साधु संतों का समाज में बड़ा महत्व है,उन्होंने कहा समाज में जब विपतियां आती है उन विपतियों को हटाने का काम समाज के साधु संत करते है।
यह रहे मौजूद
कुटिया पर गोतम के साथ विधाानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह,अवर सचिव मोहन मनवानी, भी पहुंचे। यहां सिद्ध भाऊ ने सभी को षाल पहनाई और धार्मिक पुस्तकें भी दी। इसके बाद गोतम अवर सचिव मोहन मनवानी के निवास पर गए और उनके पुत्र और पुत्रवधु को विवाह बंधन में बंधने पर आशीर्वाद दिया।