भोपालियो मॉस्क लगाओ, कोरोना तैयार है अटैक के लिए
लगातार आठ दिनों से कोरोना के नए मामलों में भोपाल टॉप पर बना हुआ है… मॉस्क लगाने वाले बेपरवाह है, लगवाने के लिए एक्शन लेने में फिलहाल सुस्त है… कहीं, कोरोना के लिए बेपरवाही रास्ता न बना दे
भोपाल 05 दिसंबर 2021
MP में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं… पिछले 24 घंटों में 10 नए पॉजिटिव मिले हैं। पांच दिनों से नए मामलों में भोपाल टॉप पर बना हुआ है। लगातार आठवें दिन दिन सबसे ज्यादा 5 कोरोना केस भोपाल में सामने आए हैं। इंदौर, जबलपुर, अनूपपुर, कटनी, शहडोल में 1-1 पॉजिटिव मिला है। सुकून वाली बात यह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 134 रह गई है।
प्रदेश में रोज औसत 15 नए मरीज मिल रहे हैं। एक पखवाड़ में भोपाल में 115 केस सामने आए हैं। शुक्रवार को राजधानी में 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिनमें सात मामले केस दूसरे जिले के थे। प्रदेश में अब तक 7 लाख 93 हजार 233 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 571 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना की वजह से अब तक 10 हजार 528 लोगों की जान जा चुकी है। शुक्रवार को 18 मरीज ठीक हुए। प्रदेश में रिकवरी रेट 98% से ज्यादा है।
लापरवाही पड़ेगी भारी
बचाव को लेकर मॉस्क के लिए सरकार के जागरूकता अभियान के बाद भी बाजारों में बेपरवाही है। जुर्माना करने वाला तंत्र भी पूरी तरह एक्शन में नहीं है। राजधानी और उसके आसपास की ही बात करें तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा सड़कों पर उतरकर मॉस्क लगाने का आग्रह लोगों से कर चुके हैं। लगभग सभी राजधानी के बाजारों में बिना मॉस्क लोग घूम रहे हैं, जो बड़े खतरे की घंटी है।