भोपाल

बीडीसी प्राइम न्यूज 11 अक्टूबर- नरोत्तम का अंदाज

भोपाल। 11 अक्टूबर 2021 बीडीसी न्यूज

उज्जैन के महाकाल मंदिर में युवती के डांस के वीडियो को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। वीडिया वायरल होने के बाद प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने केस दर्ज करने के निर्देश उज्जैन एसपी को दिए हैं। मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। तीन-चार घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब ऐसा हुआ तो बेहद सख्त कार्रवाई होगी।

खेत पर कब्जा कर लेंगे

राजनीतिक गतिविधियों पर नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी ली है। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को जब हार की आशंका होती है तो कांग्रेस ईवीएम, आयोग और प्रशासन को जिम्मेदार बताती है। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का मौन देखना हो तो कश्मीर को लेकर देखिए और कांग्रेस की राजनीति देखनी है तो लखीमपुर खीरी को लेकर देखिए।  मिश्रा ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव को नसीहत दी है। मिश्रा ने कहा कि अरूण भाई को कमलनाथ और दिग्विजय से सतर्क रहना चाहिए। दिग्विजय और कमलनाथ जिस खेत को बटाई पर लेटे हैं एक समय के बाद दोनों लोग उस खेत को कब्जा कर लेते है।

MP कोरोना काबू में

प्रदेश में कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण में है… पिछले 24 घण्टों में कोरोना के 14 नए केस मिले हैं। 11 मरीज ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़े सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया के सामने रखे। मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में अब केवल 131 कोरोना मरीज बचे हैं। संक्रमण दर .03 प्रतिशत है। रिकवरी रेट 98.6 फीसदी पर स्थिर है। स्वास्थ्य महकमे ने एक दिन में 55 हजार 983 लोगों का कोरोना टेस्ट किया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *