संतनगर Update

कांग्रेस की बैठक में मजबूती पर चर्चा हुई

मंडलम, सेक्टर, बूथ प्रभारियों के साथ मंथन

हिरदाराम नगर।
संतनगर के वार्ड एक से छह तक मंडलम, सेक्टर और बूथ प्रभारियों की बैठक हुई, जिसमें संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, सचिन वत्स पूर्व विधायक जितेन्द्र डागा, प्रवक्ता त्रिलोक दीपानी, नरेश ज्ञानचंदानी की मौजूदगी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण के बाद जिलाअध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने मण्डलम अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष एवं बूथ प्रभारियों का स्वागत किया। मिश्रा ने कहा कि एक मण्डलम को कम से कम 12 बूथ एवं अधिक से अधिक 15 बूथ तक 1 मण्डलम बनाया जाएगा एवं 3 बूथ से अधिकतम 5 बूथ 1 सेक्टर बनाया जाएगा एवं प्रत्येक बूथ पर बूथ प्रभारी सहित 10 युवाओं को जोडा जाएगा। उन्होने कहा कि हम प्रत्येक वार्डो में बैठक कर उन सक्रिय लोगो को पार्टी के संगठन से जोडेगे। जो निष्ठा और सक्रियता के साथ कार्य करेंगे। दिग्विजय सिंह के निज सचिव वत्स ने संगठन को मजबूत करने के लिए अपनी विचार रखे एवं अधिक से अधिक कार्यकर्ताओ को जोड़ने की बात कही। जितेन्द्र डागा ने कहा कि जल्द से जल्द मण्डलम, सेक्टरों का गठन करना चाहिए जिससे कार्यकर्ताओं को काम करने का मौका मिले। त्रिलोक दीपानी ने पार्टी के सभी घटकों को भाजपा सरकार का विरोध कर जनता से जुड़ने बल दिया। नरेश ज्ञानचंदानी ने कहा कि हमे भाजपा के खिलाफ धरना प्रदर्शन एवं विरोध प्रदर्शन लगातार करते रहना चाहिए।
जिम्मेदारी मारन को
मण्डलम सेक्टर के पुनःगठन की जिम्मेदारी पूर्व पार्षद अशोक मारन को दी। जिन्हे समन्वयक बनाया गया है, जो वार्ड एक से छह तक वरिष्ठ जनों की राय से गठन करेंगे। कार्यक्रम महामंत्री अवनीश भागर्व, जिला पंचायत अध्यक्ष मनमोहन नागर, वरिष्ठ काग्रेस नेता प्रकाश आसूदानी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रघुवीर मीना, सचिव राजेन्द्र मण्डलोई, पूर्व पार्षद अब्दुल नासिर, मण्डलम अध्यक्ष घनश्याम लालवानी, सुरेश सिंगरोली, शाहिद भाई, सोनू तोमर, विष्णु मारण, विनोद राय, प्रेम, बबली सिंगरोली, रामभरोसे भगवानीया, जीतू बलुआ, लीलाधर पवार, जितेश, राजेश लीलानी अशोक मोतियानी, जगदीश सावले उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *