संतनगर Update

सेवासदन में शनिवार से वैक्सीनेशन, कलेक्टर ने कहा

समाज को कोरोना मुक्त करना सभी की जिम्मेदारी- सिद्धभाऊ
कलेक्टर अविनाश, डीआईजी इरशाद की कुटिया में भाऊजी से मिले

हिरदाराम नगर। 01 अप्रैल 2021

समाज को कोरोना मुक्त करना सभी की जिम्मेदारी है । कोरोना वैक्सीन को लेकर समाज में व्याप्त संशय को मिटाना बहुत जरूरी है। आम आदमी के मन में अभी भी कोरोना के साथ ही वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स का संशय है । प्रचार माध्यमों से जागरूक किया जाना चाहिए। यह बात सिद्धभाऊजी ने कही। वे उनसे कुटिया में भेंट करने आये कलेक्टर अविनाश लावनिया और डीआईजी इरशाद वली से कही । दो अधिकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर धर्म गुरूओं और समाजसेवियों से मुलाकात कर रहे हैं।

भाऊ ने बताया कि उन्होंने स्वयं वैक्सीन के दोनों टीके लगवा लिए हैं और उससे कोई दिक्कत नहीं आई है। ये हमारे देश के लिये गौरव की बात है कि छह करोड़ लोगों का टीकाकरण होने के बाद भी टीके की कोई गंभीर शिकायत नहीं मिली है। इसलिये लोगों को निडर होकर यथासमय वैक्सिन लगवानी चाहिये । उन्होंने ने कलेक्टर लवानिया से कहा कि सेवासदन नेत्र चिकित्सालय में पर्याप्त संख्या में दक्ष चिकित्सा कर्मी और साधन सुविधायें उपलब्ध हैं । इस अस्पताल को भी सिविल अस्पताल की तरह ही स्थायी वैक्सीनेशन केन्द्र बनाया जाना चाहिये । भाऊ ने आश्वस्त किया कि संत हिरदारामजी में आस्था रखने वाले सैकड़ों सेवादार आज से ही उपनगर में सक्रिय हो जायेंगे और लोगों को स्वास्थ्य केन्द्रों में ले जाकर वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करेंगे । निःशुल्क वैक्सीनेशन सेंटर में आवयकता पड़ने पर सेवासदन परिवहन व्यवस्था फ्री उपलब्ध कराएगा।

यह रहे मौजूद
इस अवसर पर संत नगर के सभी प्रायवेट डॉक्टर, जनप्रतिनिधि, हुजूर क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी मनोज उपाध्याय, सेवासदन नेत्र चिकित्सालय के ट्रस्टी हीरो ज्ञानचंदानी, महेश दयारामानी, एलसी जनियानी, तुलसी आडवानी मौजूद थे।

शनिवार से सेवासदन में वैक्सीनेशन होगा

कलेक्टर लावनिया ने कहा कि संतनगर के निजी चिकित्सक भी अपनी-अपनी डिस्पेन्सरी में कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू कर सकते हैं । कलेक्टर ने शनिवार से ही सेवासदन में वैक्सीनेशन का काम शुरू करवाने की बात कही । लवानिया ने कहा कि निजी चिकित्सा केन्द्र प्रतिदिन टीकाकरण कर सकते हैं, उनके लिये कोई दिन और समय निर्धारित नहीं है । उन्होंने कहा कि धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं का समाज में बड़ा प्रभाव है । लोगों की जीवन रक्षा के काम में इन संस्थाओं को आगे आकर सहयोग करना चाहिये ।

लालघाटी में हुआ फ्री वैक्सीनेशन

लालघाटी नया पुरा स्थित रहवासी सोसाइटी में एक अप्रैलको 200 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। कार्यक्रम के संयोजकआनंद सबधाणी ने बताया कि आज भोपाल जिला प्रशासन के सहयोग से टीकाकरण अभियान चलाया गया, जिसमें जैननगर, ओम शिव नगर, ग्रीन एकर्स, विजय नगर, पंचवटी, नयापुरा, सनसिटी के लोगों ने टीका लगवाया। इस अवसर पर एसडीएम मनोज उपाध्याय, तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल उपस्थिति रहे। साथ ही अधीक्षक सिविल अस्पताल, जीएस अर्गल के मार्गदर्शन वैक्सीनेशन हुआ। एएनएम राजबाई नामदेव, जोनल सुपरवाइजर कमलेश यादव, पटवारी अतुल बल्लारखेड़े ने सहयोग किया। व्यवस्थाओं में सुनील हाशवानी, लक्की तिरखा, आनंद सबधाणी, राघोमल मेघानी, विजय मंगरानी सक्रिय रहे।

  • संतनगर संवाददाता बीडीसी न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *