बड़ी ख़बर

कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर

आशा तिवारी

भोपाल 27 मार्च 2021

सरकार ने स्नातक कक्षाओं की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। मई माह में ओपन बुक से परीक्षाएं होंगी। अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑफ लाइन ही ली जाएंगी। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बीडीसी न्यूज को बताया कि यह फैसला कोरोना संक्रमण से स्टूडे्ंस को बचाने के लिए लिया गया है।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में परीक्षाओं के बाद समय पर नया सत्र शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा के बाद यह फैसले लिए गए हैं। बीए, बीएससी, बीकॉम व अन्य ग्रेज्युशन की प्रथम एवं दूसरे साल की परीक्षाएं घर से ओपन बुक पद्धति से ली जाएगी। यह परीक्षाएं अप्रैल के वजाए मई में होंगी। ऑनलाइन परीक्षा अंतिम वर्ष की नहीं होंगी, क्योंकि अंतिम वर्ष का परिणाम हमेशा प्रतियोगी परीक्षाओं का मापदंड होता है। मंत्री ने कहा कोरोना काल में मप्र में ऑनलाइन क्लासेस से पढ़ाई कराई गई है। मंत्री ने बताया कि यूजी एवं पीजी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑफ लाइन होगी, गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी निर्देशों का पालन महाविद्यालयों को कराना होगा। आपको बता दे स्नातक अंतिम वर्ष के 4.30 लाख एवं स्नातकोत्तर चौथे सेमेस्टर के 1.72 लाख परीक्षार्थी प्रदेश के आठ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे।

किस तरह होगी परीक्षा

स्टूडेंट्स को अपने निवास में ही रहकर परीक्षा देंगे तथा निकट के निर्धारित संग्रहण केंद्र में उत्तर पुस्तिका जमा करेंगे। स्नातक पहले वर्ष में 5.33 लाख एवं स्नातक द्वितीय वर्ष में 5.25 लाख, स्नातक दूसरे सेमेस्टर के 1.35 लाख परीक्षार्थी प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *