संतनगर Update

मास्टर प्लान- संतनगर की अपेक्षा रखी पूज्य सिंधी पंचायत ने

– तालाब किनारे मार्ग और विकास से बदलेगा उपनगर
हिरदाराम नगर। BDC newsमास्टर प्लॉन में तालाब के किनारे विकास का प्रावधान और लालघाटी से भैंसाखेड़ी तक प्रस्तावित सड़क संतनगर के सूरत बदल सकती है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुझाव और आपत्तियों में संतनगर के विकास का पक्ष पूज्य सिंधी पंचायत ने रखा।

पंचायत के महासचिव माधु चांदवानी ने कहा कि मास्टर प्लान ड्राफ्ट 2031 में जो प्रस्तावित बाई पास सड़क लालघाटी से भैसाखेड़ी तक प्रस्तावित है। वह विकास की राह खोल सकती है। चांदवानी ने संतनगर के विकास में उपेक्षा की बात कही। उन्होंने कहा कि संतनगर में कपडे़ व बर्तन की थोक मण्डी है। प्रदेश में इंदौर के बाद यहां कपड़े का सबसे अधिक कारोबार होता है। आसपास के शहरों की कपड़ा और बर्तन की कारोबारी जरूरत संतनगर पूरा करता है, लेकिन भीड़भाड़ के कारण यातायात अस्त-व्यस्त हो रहता है।

 

विकास का रास्ता खुलेगा
मास्टर प्लान 2031 में प्रस्तावित प्रावधानों बडे़ तालाब के किनारे लालघाटी से भैसाखेड़ी तक मार्ग बनाना, तालाब का संरक्षण करना व सौंन्दर्यीकरण करना, संतनगर के लिए जरूरी है। वन क्षेत्र के कारण इस क्षेत्र का विकास हो सकता है। नए मार्ग बनने से लालघाटी इंदौर मार्ग पर यातायात का दबाव कम होगा। अन्य खाली जगहों पर सरकारी हाउसिंग प्रोजेक्ट भी आकार ले सकेंगे।
अपेक्षित विकास नहीं
चांदवानी ने कहा कि संतनगर का जो विकास होना चाहिए था वो नहीं हुआ। जितना भी विकास हुआ है व संत हिरदाराम साहिब और सामाजिक संगठनों की देन है। यहां एक भी सरकारी कॉलेज नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *