स्वच्छ संतनगर के लिए कामगारों का सम्मान
बोरवन क्लब ने किया सम्मान
हिरदाराम नगर।BDC news
बोरवन क्लब ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में गुरूवार को उन सफाई कामगारों का सम्मान किया जो एक साल से संतनगर को स्वच्छ बनाए हुए हैं।
क्लब के संस्थापक अध्यक्ष जगदीश आसवानी के अलावा पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबूमल रीझवानी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश इसरानी, कपड़ा एसोसियेशन के अध्यक्ष एवं बोरवन क्लब के संरक्षक कन्हैयालाल ईसरानी, सिंधी सेन्ट्रल पंचायत महासचिव सुरेश जसवानी, स्वच्छता प्रभारी रविकांत औदिच्य ने कामगारों की सम्मानित किया। अतिथियों ने मोदी की आशाओं के अनुरूप से देश को स्वच्छ रखने की अपील की। संतनगर को स्वच्छ रखने के लिए कामगारों के काम की प्रशंसा की। बोरवन क्लब के प्रयासों को भी सराहा। कहा क्लब अध्यक्ष जगदीश आसवानी बोरवन पार्क के अलावा संत हिरदाराम नगर के सभी पार्कों को साफ सुथरा रखने का अभियान चलाया है, जो सराहनीय है।
यहां स्वच्छता प्रभारी रविकांत औदिच्य में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कचरा डस्टबिन रखने, गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने, सड़क व सार्वजनिक स्थान पर कचरा न फैंकने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार जगदीश आसवानी ने व्यक्त किया।