ट्रंप ने भारत पर टैरिफ की धमकी में नरमी दिखाई: पुतिन से मुलाकात के बाद बदले सुर

ट्रंप ने भारत पर टैरिफ की धमकी में नरमी दिखाई: पुतिन से मुलाकात के बाद बदले सुर

अलास्का. BDC News

ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने की अपनी धमकी को फिलहाल टाल दिया है। अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि रूसी तेल खरीदने वाले देशों पर अभी नए टैरिफ लगाने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह आने वाले दो से तीन हफ्तों में इस पर फिर से विचार कर सकते हैं।

ट्रंप ने दावा किया कि भारत पर आयात शुल्क लगाने के उनके फैसले ने रूस पर दबाव बनाया और उन्हें बैठक के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह तर्क दिया कि रूस को डर था कि वह भारत को, जो कि उसका दूसरा सबसे बड़ा तेल ग्राहक है, खो सकता है। ट्रंप के अनुसार, भारत चीन के बाद रूस का दूसरा सबसे बड़ा तेल खरीदार बन रहा था।

इस बीच, भारत ने अपनी तेल खरीदने की नीति में किसी भी तरह के बदलाव से इनकार कर दिया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष अर साहनी ने कहा है कि रूस से तेल आयात पर कोई प्रतिबंध नहीं है और यह आर्थिक आधार पर जारी रहेगा। वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के टैरिफ को “अनुचित” बताते हुए देश के हितों की रक्षा करने का संकल्प लिया है।

गौरतलब है कि ट्रंप ने पिछले हफ्ते भारत पर 25% टैरिफ लगाया था और 27 अगस्त से इसे 25% और बढ़ाने की घोषणा की थी, जिससे कुल टैरिफ 50% हो जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *