भोपाल में क्रिकेट का जुनून.. दो बिग स्क्रीन पर मिनाल में लाइव का लुत्फ
भाेपाल.BDC NEWS
IND vs NZ Final : संडे यानी 9 मार्च 2025 क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास दिन है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा। भोपाल में भी इस रोमांचक मैच का लुत्फ उठाने के लिए खास तैयारियां की गई हैं। मैच के लिए भेल के मिनाल रेसीडेंसी में बिग स्क्रीन लगाई गई हैं। हजारों लोग बिग स्क्रीन पर मैच का लुत्फ उठाएंगे। मिनाल में पार्किंग और कॉम्प्लेक्स में स्क्रीन लगाई गई हैं। दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल
दो बार की पूर्व चैंपियन भारत और न्यूजीलैंड(IND vs NZ Final) के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल(Champions Trophy final) खेला जाएगा। भारतीय टीम के पास 2013 के बाद फिर चैंपियन बनने का शानदार मौका है। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत व न्यूजीलैंड के बीच साल 2000 के बाद पहली बार फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में 140 करोड़ देशवासियों की यही प्रार्थना है कि टीम इंडिया आखिरी बाधा पार करे और चैंपियन का ताज पहने।
मौसम का मिजाज.. बादल छाए रहेंगे, नहीं होगी बारिश
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 9 मार्च को भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 से मैदान में उतरेंगी. मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक दुबई स्टेडियम के उपर रविवार को दोपहर के बाद आसमान में बादल छाए रहेंगे. बादल छाए रहने की 63 प्रतिशत संभावना है. हालांकि अच्छी बात ये है कि बादल छाए रहने के बावजूद बारिश की संभावना नहीं है. दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. शाम को तापमान गिरकर 26 प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान है. शाम को बादलों का जमावड़ा आसमान में 85 प्रतिशत का अनुमान है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल … स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क, स्टार स्पोर्ट्स हिंन्दी पर प्रसारण होगा। डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मुकाबले
- भारत का पलड़ा भारी रहा है, दोनों टीमों के बीच कुल 119 वनडे मैच हुए हैं।
- टीम इंडिया को 61 में जीत मिली है तो वहीं 50 मैच कीवी टीम ने जीता है।
- सात मैच का कोई नतीजा नहीं आया जबकि 1 मुकाबला बराबरी का रहा है।
वनडे में हेड टू हेड
भारत की संभावित प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI
विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी/जैकब डफी, काइल जेमिसन, विलियम ओरो