कलेक्शन एजेंट के साथ हुई आठ लाख की लूट का खुलासा
क्राइम ब्रांच और बैरागढ़ पुलिस ने किया खुलासा छह आरोपी पकड़ाए
हिरदाराम नगर. भोपाल डॉट कॉम
बैरागढ़ थाना इलाका में कलेक्शन एजेंट के साथ हुई लूट का खुलासा हो गया है। वारदात में शामिल लुटेरों में शामिल चार बदमाशों को क्राइम ब्रांच और बैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक संतनगर (बैरागढ़) के सीआरपी कॉलोनी में रहने वाले दौलतराम पारवानी] जो कलेक्शन एजेंट का काम करते हैं, वे बीते दिनों करोंद से कलेक्शन करने के लौट रहे थे, हलालपुर पुलिया के पास 6 लोगों ने उन्हें रोका और उनकी एक्टिवा वाहन में रखे 7 से आठ लाख लूट लिए।
बदमाशों ने पारवानी के साथ मारपीट भी की थी, जिससे हाथ पैर, सिर में चोटें भी लगी थी। पारवानी ने पुलिस को बताया था कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बाइक पर थे।शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि लूट का खुलासा करने के लिए एक टीम का गठन किया था। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ अपराधिक किस्म के लोग नए नए वाहन, कपड़े और महंगी होटलों में खानपान कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने सर्चिंग की और सख्ती से पूछा पूछताछ की तो लूट की घटना की परतें खुलती गई।
आरोपियों ने लूट की रकम में से नई मोटरसाइकिल भी ले ली थी । पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटना के सभी छह आरोपियों को पकड़ लिया है। लगभग ₹4,00,000 भी बरामद किए गए हैं।