डॉक्टर्स डे- गुरूजनों ने क्लीनिक, अस्पतालों में जाकर चिकित्सकों का कहा थैंक्यू
सियासी नुमाइंदों, बैंकिग सेक्टर ने भी डॉक्टरों का सम्मान
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
डॉक्टर्स डे पर हर साल गुरूजन क्लीनिक और अस्पतालों में जाकर चिकित्सकों का सम्मान करते हैं। यह परंपरा साधु वासवानी स्कूल एक दशक से पूरी कर रहा है। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर पर भी परंपरा का निर्वहन हुआ। साथ ही सियासी दलों के नुमाइंदों, समाजसेवियों और बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों ने कोविड काल में मानवता की सेवा के लिए डॉक्टरों का सम्मान कर थैंक्यू कहा।
साधु वासवानी स्कूल की ओर से डॉक्टर-डे संतनगर के सभी डॉक्टरों का सम्मान किया गया। शिक्षाविद विष्णु गेहानी ने कहा कि सभी को ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि सभी डॉक्टर स्वस्थ व दीर्घायु रहे उनके मन में नैतिकता और जरुरतमंदों की मदद का जज्बा हमेशा बने रहे। शिक्षक शिक्षिकाओं ने डॉ टी.के. ज्ञानचंदानी, डॉ. राकेश गुलानी, डॉ. लीना गुलानी, डॉ शीतल बालानी, डॉ दिलीप चोटरानी, डॉ. राजकुमारी चोटरानी, डॉ. जी डी खेमचंदानी, डॉ. प्रेरणा उपाध्याय, डॉ. पूनम पारवानी, डॉ. भंभानी, डॉ. पेसवानी आदि का सम्मान किया।
भाजपाइयों ने सम्मान किया
संतनगर में भाजपाइयों ने उपनगर चिकित्सकों का सम्मान किया। जिला भाजपा उपाद्यक्ष राम बंसल के नेतृत्व में भाजपा मंडल के कार्यकताओं ने सीमित संख्या में जाकर संत हिरदाराम नगर के समस्त डॉक्टर्स का उनके अस्पताल पर शॉल एवम सम्मान पत्र देकर धन्यवाद कहा। जिस तरह कोविड के हालातों से डॉक्टर निपट रहे हैं, उन्हें सम्मानित कर हम अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे है । भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, सूरज यादव व अन्य भाजपा नेता सम्मान करने वालों में शामिल रहे। भाजपाइयों का यह कदम राजनीति सेवा का प्लेटफार्म है साबित करने वाला है।
बैंकिंग सेक्टर ने किया सम्मान
संतनगर के महानगर सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय में संतनगर के चिरायु अस्पताल एवं सिविल अस्पताल में सेवारत डाक्टर्स का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद राजेन्द्र शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व आवास संघ अध्यक्ष एवं अध्यक्ष महानगर बैंक सुशील वासवानी ने की। अतिथियों कहा कि कोरोना में डाक्टर्स जिस तरह काम किया है, वह एक मिसाल है। डॉक्टरों ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना खुद को मरीजों की सेवा में लगा दिया, और चरितार्थ किया की धरती भगवान कोई है तो वह डॉक्टर हैँ दुनियाभर क डॉक्टर आज बधाई के पात्र हैं।
दिवंगत डॉक्टरों का श्रद्धांजलि
गुरुनानक मंडल द्वारा कोरोना में शहीद हुए डॉक्टर्स को दीप जलाकर .मोन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी साथ ही कैंसर हॉस्पिटल में कोरोना की लड़ाई में कार्य कर रहे 30डॉक्टर्स को शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व महापौर आलोक शर्मा और मंडलअध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा डॉक्टर्स कोरोना काल के सुपर हीरोज हैं जिन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए मरीजों की सेवा की है। कार्यक्रम में कैंसर हॉस्पिटल के चिकित्सकों का सम्मान किया गया।