संतनगर से श्रीराम मंदिर में धन संग्रह की शुरूआत
सौभाग्यशाली हैं हम जो मंदिर निर्माण का अवसर मिला- आलोक
श्रीराम मंदिर में निर्माण में सभी सहयोग करें- वासवानी
हिरदाराम नगर।BDC NEWS
अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मन्दिर बनेगा। हजारों सालों के संघर्ष के बाद यह शुभ अवसर आया है। हम सभी सौभाग्यशाली है कि हमें यह अवसर मिला है। मन्दिर निर्माण में हर परिवार के हर सदस्य का सहयोग लिया जायेगा। यह बात विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलो कुमार ने कही। वे भगवान श्रीराम मन्दिर अयोध्या निर्माण के संबंध में हुई बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि संत हिरदाराम नगर का नाम सेवा एवं दान के क्षेत्र में प्रसिद्ध है तथा मन्दिर निर्माण में सहयोग राशि की शुरूआत भी संतनगर से की जा रही है। बैठक में मध्य प्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा आलोक कुमार का स्वागत करने बैठक में आए। बैठक की शुरूआत में मप्र आवास संघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील वासवानी ने अतिथियों का परिचय दिया एवं श्री राम मन्दिर निर्माण में हुए संघर्ष से जुड़े संस्मरण संस्मरण सुनाए। वासवानी ने सभी से मंदिर निर्माण के सहयोग का आव्हान किया।
इस अवसर पर उपस्थित राजेश तिवारी क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि हम सब इस आन्दोलन के संघर्ष के साक्षी है इस महान यज्ञ में हर हिन्दू परिवार की आहुति आवश्यक है। कार्यक्रम में उसी समय अभिशेख सिंह परिवार की ओर से एक लाख की राशि का चेक भेंट किया गया। वासवानी एवं वासवानी परिवार की ओर से भी एक लाख एवं राम बसंल परिवार की और से 51 हजार की राशि प्रदान करने की घोषणा की गई। बैठक में संत नगर से 25 लाख रूपये की धनराशि एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर बसंत चेलानी, विष्णु गेहानी, नारायणदास पारवानी, नरेश वासवानी, चन्दर नागदेव, शंकर आसुदानी, पूर्व पार्षद दीपा वासवानी, किरन वासवानी, लोकूमल जनयानी, कमल वीधानी, मुकेश ग्वालानी, रमेश लेखवानी, शीला शामनानी, प्रकाश आसुदानी, नीलेश हिंगोरानी सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश हिंगोरानी एवं विहिप के प्रान्तीय कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।