Ayodhya Ram Lalla Surya Tilak : सूर्य देव ने किया रामलाल का तिलक, भक्ति भाव में डूबा राम का धाम

Ayodhya Ram Lalla Surya Tilak

BDC BEWS गुरूदेव तिवारी
Ayodhya Ram Lalla Surya Tilak: भव्य राम मंदिर में विराजे अयोध्या ‘सरकार रामलला’ का बुधवार को रामनवमी पर सूर्यदेव ने सूर्य तिलक किया। दोपहर 12 बजकर 01 मिनट पर सूर्य अभिषेक प्रारंभ हुआ, जो 5 मिनट तक चला।
वैज्ञानिक ने सूर्य देव को राम लला के ललाट तक पहुंचाया। रामलला के मस्तक पर सूर्य की पहली किरण पहुंचते ही मंदिर का वातावरण भक्ति भाव से भर गया। विधि-विधान के साथ भगवान राम की पूजा की गई और मंगल गीत और भजन गाया गया। जय-जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा मंदिर का गर्भ गृह।


Ayodhya Ram Lalla Surya Tilak किस तरह पहुंची सूर्य की किरण

मंदिर के पहले हिस्से पर लगे दर्पण पर सूर्य की रोशनी पड़ी यहां से रोशनी ने परावर्तित होकर पीतल के पाइप में प्रवेश किया। पीतल के पाइप में लगे दूसरे दर्पण से रोशनी टकराकर 90 डिग्री में बदल गई। फिर लंबवत पीतल के पाइप में सूर्य किरणें तीन अलग-अलग लेंस से आगे बढ़ीं। तीन लेंस से गुजरने के बाद गर्भगृह लगे दर्पण से टकराईं। एक फिर रोशनी 90 डिग्री के कोण में मुड़कर क्षैतिज रेखा में आई और सूर्य देव ने कर दिया रामलला का तिलक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *