उमरिया सड़क दुर्घटना: बरम बाबा के पास तूफान और ट्रक की भीषण टक्कर, 18 लोग घायल, एक की हालत गंभीर

उमरिया सड़क दुर्घटना: बरम बाबा के पास तूफान और ट्रक की भीषण टक्कर, 18 लोग घायल, एक की हालत गंभीर

सार…. बरम बाबा के समीप तड़के सुबह करीब 5:30 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तूफान फोर व्हीलर वाहन की सामने से आ रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कुल 18 लोग घायल हुए हैं।

उमरिया. BDC News

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में चंदिया थाना क्षेत्र के बरम बाबा के समीप तड़के सुबह करीब 5:30 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक तूफान फोर व्हीलर वाहन की सामने से आ रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि फोर व्हीलर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हुए और पुलिस व एंबुलेंस को सूचित किया। इस हादसे में कुल 18 लोग घायल हुए हैं।

सूचना मिलते ही 108 सेवा के जिला प्रबंधक सत्येंद्र कुमार वर्मा के निर्देश पर तीन एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचीं। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर जिला चिकित्सालय उमरिया भेजा गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, सभी घायलों का इलाज जारी है, जबकि एक व्यक्ति की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है, जिसे विशेष निगरानी में रखा गया है।

यह भी पढ़े... सागर देवरी बस हादसा: बाइक-बस भिड़ंत में एक ही परिवार के 4 युवाओं की मौत, चालक फरार

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बरम बाबा का यह इलाका (जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर) सुबह के समय अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण जोखिम भरा होता है। उन्होंने इस मार्ग पर उचित गति-नियंत्रण संकेतों और रोशनी की कमी पर भी चिंता जताई है। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस चालकों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर सही कारण का पता लगा रही है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कर दिया है और घायलों के परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *