सिंगरौली में हेलमेट बांटने वाले विधायक ने खुद ही तोड़े नियम, तिरंगा यात्रा में नहीं पहना हेलमेट

सिंगरौली में हेलमेट बांटने वाले विधायक ने खुद ही तोड़े नियम, तिरंगा यात्रा में नहीं पहना हेलमेट

सिंगरौली, BDC News

सिंगरौली में भाजपा विधायक रामनिवास शाह, जिन्होंने हाल ही में रक्षाबंधन के अवसर पर 251 महिलाओं को हेलमेट भेंट कर सुरक्षा का संदेश दिया था, आज खुद ही यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आए। सोमवार को आयोजित एक तिरंगा यात्रा के दौरान विधायक और उनके सैकड़ों समर्थकों ने बिना हेलमेट के बाइक चलाई, जिस पर सवाल खड़े हो गए हैं।

हेलमेट बांटा, मगर खुद नहीं पहना

रविवार को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर विधायक रामनिवास शाह ने महिलाओं को हेलमेट देकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया था, लेकिन अगले ही दिन उनकी कथनी और करनी में अंतर साफ दिखाई दिया। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से शुरू हुई तिरंगा यात्रा में विधायक खुद एक बुलेट पर सवार थे। बुलेट चला रहे शख्स और पिछली सीट पर बैठे विधायक, दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहना था। उनके साथ चल रहे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी हेलमेट नहीं पहना था।

विडंबना यह रही कि यातायात पुलिस या प्रशासन की तरफ से इस खुलेआम उल्लंघन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले में जब विधायक रामनिवास शाह से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

कांग्रेस ने साधा निशाना

इस घटना पर कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश महामंत्री रामनिवास तिवारी ने कहा, “भाजपा के लोग नियम मानते ही कब हैं। कल ही हेलमेट बांटने वाले विधायक आज खुद ही हेलमेट लगाना भूल गए। यही है भाजपा की कथनी और करनी में फर्क।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता खुद को नियमों से ऊपर समझते हैं।

कल की खबर…

बता दे सिंगरौली के भाजपा विधायक रामनिवास शाह ने रअपने सरकारी आवास पर राखी बांधने आई बहनों को हेलमेट गिफ्ट किया था, 500 महिलाएं और भाजपा कार्यकर्ता विधायक को राखी बांधने पहुंचीं थीं। विधायक ने स्कूटी चलाकर आई 251 महिलाओं को सुरक्षा कवच के रूप में हेलमेट तोहफे में दिए थे। कहा था, हादसे में जान न जाने की वजह हेलमेट न लगाना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *