सागर. BDC News
मध्य प्रदेश के सागर जिले की देवरी तहसील में रविवार की सुबह एक यात्री बस और मोटरसाइकिल की भीषण भिड़ंत में चार युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सभी युवा ग्राम अनंतपुरा के निवासी थे और एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, ग्राम अनंतपुरा निवासी ये चारों युवा एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिमरिया की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में एक यात्री बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि चारों युवाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सत्यम पिता रामचरण पाल (17), शिवम पिता राम चरण (18), प्रांशु पिता कुमार पाल (14), और उमेश पिता चेतू पाल (16) के रूप में हुई है।
हादसे के बाद बस चालक फरार
दुर्घटना के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण जमा हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। हालांकि, बस चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में एक दुखद पहलू यह भी सामने आया है कि चारों युवा बिना हेलमेट के थे। बुंदेलखंड क्षेत्र में अक्सर दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट का उपयोग न करने की प्रवृत्ति को इस तरह के हादसों में मौत का एक बड़ा कारण माना जाता है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा के तमाम अभियान सागर जिले में असफल होते दिख रहे हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार बस चालक की तलाश कर रही है।