PM MODI मोदी बागेश्वर धाम आएंगे.. कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे, धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा
छतरपुर/भोपाल. अरूण तिवारी BDC news
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर के बागेश्वर धाम आ सकते हैं। वे बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की आधारशिला रख सकते हैं। कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मोदी को निमंत्रण भेजे जाने की बात कही है। हालांकि, अभी पीएमओ की तरफ से बागेश्वर धाम जाने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
100 बिस्तरों को अस्पताल
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का निर्माण करा रहे हैं। पहले चरण में 100 बिस्तर का सभी सुविधाओं वाला अस्पताल बनकर तैयार होगा। अस्पताल का शिलान्यास 23 फरवरी को होने जा रहा है।
जीआईएस की तैयारियां
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) की तैयारियां राजधानी में सरकारी स्तर पर जोरशोर से चल रही हैं। 24 और 25 फरवरी को आयोजित होने समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई मंत्री और उद्योगपति मुलाकात कर सकते है।
निवेशक आएंगे दुनियाभर से
राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित हो रही जीआईएस में 30 देशों के राजदूत और काउंसलर के आने की संभावना है। इसमें कई देशों के निवेश और उद्योगपति भी शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री अविश्वनी वैष्णव, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, जीकिशन रेड्डों को भी न्योता भेजा गया है।
भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो