पीथमपुर ब्रिज हादसा: सागौर रेलवे स्टेशन, क्रेन गिरने से लोग दबे

पीथमपुर ब्रिज हादसा: सागौर रेलवे स्टेशन, क्रेन गिरने से लोग दबे


पीथमपुर। BDC Nerws
औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के सेक्टर 3 स्थित सागौर रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन ब्रिज पर गुरुवार (30 अक्टूबर) की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह लगभग 9:30 बजे, ब्रिज पर गार्डर (Garder) चढ़ाते समय इस्तेमाल की जा रही दो क्रेनों में से एक अचानक नीचे गिर गई। यह क्रेन सागौर की ओर से गार्डर को उठा रही थी, तभी संतुलन बिगड़ने से यह ढह गई। क्रेन के गिरने से उस समय रास्ते से गुज़र रही एक लोडिंग टाटा मैजिक और एक पिकअप वाहन उसकी चपेट में आ गए।

भीषण दुर्घटना: चालक सहित कई लोग दबे
क्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण लोडिंग टाटा मैजिक पर क्रेन का भारी भरकम हिस्सा गिर गया। इस भीषण हादसे में लोडिंग टाटा मैजिक के चालक और एक अन्य युवक बुरी तरह से दब गए हैं। उन्हें मलबे से बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं। मौके पर पहुँची एक महिला ने दावा किया है कि उसका बेटा भी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के अंदर फंसा हुआ है। पिकअप वाहन को भी नुकसान पहुँचा है, हालांकि उसमें किसी के हताहत होने की तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई है।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुँच गया है। राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। आशंका जताई जा रही है कि दबे हुए लोगों की संख्या बढ़ सकती है। यह घटना निर्माणाधीन साइट पर सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *