MP Top 5 News @7PM
MP Top 5 News
मानहानि मामले में अजय सिंह झटका
जबलपुर: जिला न्यायाधीश की अदालत ने कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल द्वारा दायर मानहानि का मुकदमा निरस्त कर दिया है। अजय सिंह ने भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा, नंद कुमार सिंह चौहान (दिवंगत), कुंवर सिंह और शरदेंदु तिवारी पर 10 करोड़ का दावा किया था। जिस समय यह मुकदमा दायर किया गया था, अजय सिंह चुरहट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक के अलावा नेता प्रतिपक्ष भी थे। MP News: कांग्रेस नेता अजय का मानहानि केस निरस्त, BJP के तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष पर किया था 10 करोड़ का दावा किया था।
दुर्गावती विश्वविद्यायल पेपर बनवाना ही भूल गया
जबलपुर : रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय ने परीक्षा का टाइम टेबिल जारी करते हुए प्रवेश-पत्र जारी कर दिए। लेकिन, विवि प्रशासन निर्धारित तिथि पर परीक्षा आयोजित करना ही भूल गया। परीक्षा देने आए छात्रों के साथ एनएसयूआई ने विश्व विद्यालय की कार्य प्रणाली का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया तो कुलपति ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत करवाया।
प्रत्याशी बनने के बाद गुना पहुंचे सिंधिया
गुना:
भाजपा से लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार गुना पहुंचे। सिंधिया ओलावृष्टि से प्रभावित गुना, शिवपुरी और अशोकनगर के किसानों से मिले। किसानों के खेतों में जाकर खराब हुई फसलों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ जिला कलेक्टर समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। सिंधिया ने किसानों से कहा – ‘अब मैं आ गया हूं, बिल्कुल चिंता मत करो। सर्वे हो चुका है, सभी को मुआवजा दिलाऊंगा।
छिंदवाड़ा में कांग्रसी हुए भाजपाई
छिंदवाड़ा:
कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को कमजोर करने के लिए भाजपा नेता कैलाश विजय वर्गीय सक्रिय हैं। शुरूआत नगर निगम में कांग्रेस के मौजूदा चेहरों से की है। छिंदवाड़ा नगर निगम के वार्ड 1 की पार्षद रोशनी सल्लाम, वार्ड 9 से लीना तिरकाम, वार्ड 16 से संतोषी वाडीवार, वार्ड 20 से दीपा मोहरे, वार्ड 23 से जगदीश गोदरे, वार्ड 33 से चन्द्रभान ठाकरे, वार्ड 45 से धनराज भावरकर सहित युवा नेता अमित मोहरे, बबलू विश्वकर्मा, मिलन ठाकरे शामिल हैं।
राहुल की यात्रा आज प्रदेश में पूरी होगी
उज्जैन:
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मध्यप्रदेश में बुधवार को पांचवां और आखिरी दिन था। यात्रा उज्जैन जिले के बड़नगर से शुरू हुई। राहुल ने रोड किया। महिलाओं से बातचीत की। बड़नगर से यात्रा धार जिले के बदनावर पहुंचीं। इसके बाद रतलाम में प्रवेश किया। राहुल ने यात्रा के दौरान जन मुद्दों को उठाया। हरदा बम फैक्टरी कांड से प्रभावित लोगों ने राहुल से मुलाकात की है।’
भोपाल डॉट कॉम न्यूज डेस्क