MP Lok Sabha elections : स्वीप अभियान की समीक्षा, कमिश्नर ने काम को सराहा, कहा- अब अधिक से अधिक मतदान लक्ष्य
Published By: Ranjit Ahirwar
दमोह. BDC NEWS; 24 April 2024
MP Lok Sabha elections : जिले में स्वीप अभियान के तहत बहुत अच्छा प्रयास किया गया हैं, प्रचार-प्रसार के साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर भी गांव-गांव जाकर वोटर स्लिप का वितरण कर रहे हैं, लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।
सभी अधिकारी, सभी ऑफिस के लोग मतदान करें, सभी अधिकारी-कर्मचारी उनके परिजन शत-प्रतिशत मतदान करें। यह राष्ट्रीय पर्व हैं, सभी प्रयास करें। इस आशय के विचार संभागायुक्त सागर संभाग सागर डाँ वीरेन्द्र सिंह रावत ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित स्वीप गतिविधियों की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किये।
अधिक से अधिक मतदान हो
संभागायुक्त सागर संभाग सागर डाँ वीरेन्द्र सिंह रावत ने कहा जिला कार्यक्रम अधिकारी उनके अधीनस्थ अधिकारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका मतदान के लिए विशेष प्रयास करें। उन्होंने कहा इस कार्य के लिए ग्राम के कोटवार-पटवारी का भी सहयोग लिया जाए। ग्रामीण और नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारी शत-प्रतिशत मतदान में अपनी भूमिका निभायें। संभागायुक्त ने वन मंडल अधिकारी से कहा वन सुरक्षा समितियां और वन अमला भी इस कार्य में सहयोग करे। सहकारिता विभाग का मैदानी हमला भी सक्रिय रूप से मतदान हेतु लोगों को प्रेरित कर मतदान में अपनी सहभागिता निभायें।
मतदाता पर्ची वितरण पर फोकस
इस अवसर पर मैंने कहा कि इस बार हमने मतदाता पर्ची वितरण पर फोकस किया है, वे स्वयं और अधीनस्थ अधिकारियों ने मैदानी अमले के साथ भी घर-घर जाकर पर्ची का वितरण किया है और मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 26 अप्रैल को शादी काफी संख्या में हो रही है, उन्हें भी प्रेरित कर रहे हैं कि वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान वोट के लिए आयें प्राथमिकता मिलेगी वर-वधु, बाराती आदि भी आए और वोट करें उसके बाद अपने शादी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर राष्ट्रीय पर्व में अपनी सहभागिता निभायें।
स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी
पूर्व सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने पावर प्वॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से स्वीप गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया नुक्कड़ नाटक, वॉल पेंटिंग, मेहंदी प्रतियोगिता, एक शाम दिव्यांग जनों के साथ, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन आदि किये गये है और लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा सके।