जबलपुर. BDC News. ब्यूरो
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बैंक से करोड़ों रुपये की डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना सोमवार सुबह करीब 9 बजे सिहोरा स्थित एक स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में हुई। बताया जा रहा है कि पांच नकाबपोश बदमाश हेलमेट और मास्क पहनकर बाइक पर आए और बैंक खुलते ही अंदर घुस गए। उन्होंने बैंक कर्मचारियों को रिवॉल्वर और कट्टे दिखाकर डराया-धमकाया और महज 10 से 15 मिनट में लूट को अंजाम देकर फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डकैतों ने करीब 12 किलो सोना और 5 लाख 70 हजार रुपये नकद लूटे हैं। लूटे गए सोने की अनुमानित कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीमों ने बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।
यह वारदात शहर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है, क्योंकि इस क्षेत्र में चोरी और आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कर दी हैं