इंदौर: BDC News. ब्यूरो
इंदौर के बिचौली मर्दाना क्षेत्र में बुधवार देर रात करीब 3:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक ओवरब्रिज पर खड़े ट्रक से तेज रफ्तार तूफान गाड़ी टकरा गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार 13 लोगों में से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए तुरंत एमवायएच अस्पताल ले जाया गया।
कुबरेश्वर धाम से लौट रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक, तूफान गाड़ी में सवार सभी लोग खरगोन जिले के निवासी थे और कुबरेश्वर धाम से लौट रहे थे। हादसा तब हुआ जब ट्रक का टायर पंचर होने की वजह से वह ओवरब्रिज पर खड़ा था। तूफान गाड़ी का ड्राइवर समय रहते ट्रक को देख नहीं पाया और गाड़ी सीधे ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी।
हादसे में खरगोन के इंदिरा नगर निवासी मंटू पिता मुन्नालाल वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। मंटू बीकॉम पीजी कॉलेज का छात्र था और पार्ट टाइम सब्जी का ठेला भी लगाता था।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया और दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर रास्ता साफ कराया गया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।
हादसे में घायल हुए लोगों के नाम
- कीर्ति पति संतोष उम्र 35 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन
- संदीप पिता अमर सिंह उम्र 34 साल निवासी जैत पुर खरगोन
- गौरव पिता बद्रीलाल उम्र 45 साल निवास इंदिरा नगर खरगोन
- संतोष पिता मोतीलाल उम्र 39 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन
- मोहन पिता सखाराम उम्र 58 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन
- वासुबाई पति आनंद राम उम्र 60 साल निवासी संजय नगर खरगोन
- विमलाबाई पति शंभू सिंह उम्र 60 साल निवासी इंदिरा नगर खरगोन
- मनु वर्मा पति कक्का उम्र 45 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन
- विमला बाई पति सुरेश उम्र 40 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन
- भगवती बाई पति बंसीलाल उम्र 40 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन
- कंचन पति कर्मा उम्र 42 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन